जिप : पटमदा, बोड़ाम में चार नामांकन
जिप : पटमदा, बोड़ाम में चार नामांकन- घाटशिला में जिला परिषद सदस्य के कुल 17 नामांकन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा और घाटशिला में होने वाले पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए गुरुवार को पटमदा अौर बोड़ाम से चार लोगों ने नामांकन किया. बोड़ाम व पटमदा के निर्वाची पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा […]
जिप : पटमदा, बोड़ाम में चार नामांकन- घाटशिला में जिला परिषद सदस्य के कुल 17 नामांकन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा और घाटशिला में होने वाले पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए गुरुवार को पटमदा अौर बोड़ाम से चार लोगों ने नामांकन किया. बोड़ाम व पटमदा के निर्वाची पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा के समक्ष गुरुवार को पटमदा 2 से संजू कुमारी ने नामांकन किया. दूसरी अोर घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी एडीएम बाल किशुन मुंडा के समक्ष 16 घाटशिला से तारामणी मुंडा अौर घाटशिला 17 से आसमा खातून और पार्वती मुर्मू ने नामांकन किया. घाटशिला के जिला परिषद सदस्य के 3 सीट के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन किया है. गुरुवार को तीनों प्रखंड के लिए नामांकन का अंतिम दिन था.