शक्षिा वही, जिससे हो चेतना का विकास : यामिनी कांत
शिक्षा वही, जिससे हो चेतना का विकास : यामिनी कांत (फोटो : यामिनी कांत)यामिनी कांत बीएड कॉलेज में मनी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंतीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसालबनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में गुरुवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी. समारोह में मुख्य रूप से […]
शिक्षा वही, जिससे हो चेतना का विकास : यामिनी कांत (फोटो : यामिनी कांत)यामिनी कांत बीएड कॉलेज में मनी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंतीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसालबनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में गुरुवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी. समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित कॉलेज के चेयरमैन यामिनी कांत महतो ने कहा की शिक्षा ऐसी होनी चाहिए, जिससे चेतना का विकास हो. छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सही और गलत में फर्क करना सीखें. कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ आशा मिश्र ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. छात्र मजीबुल अंसारी, राम कुमार व समीर ने क्रमश: मौलाना अबुल कलाम आजाद, रवींद्र नाथ ठाकुर व स्वामी विवेकानंद के वेशभूषा में सजकर उनके विचारों को प्रस्तुत किया. इससे पहले श्री महतो, कॉलेज के निदेशक नारायण महतो, डॉ मिश्र, ऋतुराज तिग्गा, पूनम कुमारी, आशा वर्मा, पद्मावती व रेशमी कुमारी ने मौलाना आजाद की तसवीर पर पुष्प अर्पित व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कॉलेज की छात्राओं ने शिक्षा आधारित नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम में राजकुमार, अर्चना कुमारी, विकास, अनु, पुष्पा, सीमा समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं.