पंचायत चुनाव : महिलाओं में दिखा उत्साह

पंचायत चुनाव : महिलाओं में दिखा उत्साह मुखिया पद के लिए 103 ने खरीदा परचा (फ्लैग)फोटो- 12 डीएस 6संवाददाता, जमशेदपुर पंचायत चुनाव को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा. जमशेदपुर प्रखंड में गुरुवार को पहले दिन 103 महिला मुखिया पद के दावेदारों ने परचा खरीदा. जबकि पुरुष मुखिया के दावेदारों में मात्र 38 ने परचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 8:30 PM

पंचायत चुनाव : महिलाओं में दिखा उत्साह मुखिया पद के लिए 103 ने खरीदा परचा (फ्लैग)फोटो- 12 डीएस 6संवाददाता, जमशेदपुर पंचायत चुनाव को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा. जमशेदपुर प्रखंड में गुरुवार को पहले दिन 103 महिला मुखिया पद के दावेदारों ने परचा खरीदा. जबकि पुरुष मुखिया के दावेदारों में मात्र 38 ने परचा खरीदा. एनएच-33 क्षेत्र के देवघर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मैनाे सोरेन ने बताया कि अब महिलाएं घर का ही नहीं बल्कि बाहर की भी जिम्मेवारी संभाल रही हैं. महिलाओं को पंचायत में नेतृत्व का मौका मिला है. इसलिए वह झिझक छोड़ कर सामने आयी हैं. उतरी छोटागोविंदपुर पंचायत से दावेदार निरमा सोरेन ने बताया कि वह पढ़ी लिखी हैं और पंचायत के विकास में योगदान देना चाहती हैं. पूर्वी कालीमाटी की बिंदु सोरेन ने बताती हैं कि वह लंबे समय से सोशल सेक्टर में काम कर रही हैं. मुखिया बन कर समाज सेवा करना चाहती हैं. हितकू पंचायत की साकरो माझी ने का कि पंचायत का विकास उनका मकसद है. उतरी करनडीह पंचायत की सुमी मुंडा ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.