इम्पीरियल अॉटो में हड़ताल समाप्त

इम्पीरियल अॉटो में हड़ताल समाप्त (फोटो है जमशेदपुर फोल्डर में)-प्रबंधन और श्रम विभाग ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर श्रम विभाग की पहल पर गोविंदपुर स्थित इम्पीरियल अॉटो इंडस्ट्रीज के मजदूरों की हड़ताल समाप्त हो गयी. आंदोलनरत मजदूरों को तत्काल तो कोई लाभ नहीं मिला पर प्रबंधन व श्रम विभाग ने उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 8:30 PM

इम्पीरियल अॉटो में हड़ताल समाप्त (फोटो है जमशेदपुर फोल्डर में)-प्रबंधन और श्रम विभाग ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर श्रम विभाग की पहल पर गोविंदपुर स्थित इम्पीरियल अॉटो इंडस्ट्रीज के मजदूरों की हड़ताल समाप्त हो गयी. आंदोलनरत मजदूरों को तत्काल तो कोई लाभ नहीं मिला पर प्रबंधन व श्रम विभाग ने उनकी समस्याअों पर विचार करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर थे. उनका कहना था कि उन्हें बोनस का भुगतान नहीं किया गया साथ ही छुट्टी का पैसा भी सालाना नहीं दिया जाता है. कर्मचारी मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे व गोविंदपुर थाना में भी आवेदन दिया था. गुरुवार को उप श्रमायुक्त श्याम सुंदर पाठक की पहल पर श्रम अधीक्षक जयदीप सरकार व श्री मरांडी ने वहां जाकर मजदूर व प्रबंधन से बात की. फरीदाबाद से आये कंपनी के पदाधिकारी ने कहा कि पहले हड़ताल समाप्त करें उसके बाद समस्याअों पर प्रबंधन विचार करने को तैयार है. नहीं किया गया अब तक स्थायीआंदोलन पर बैठे मजदूरों ने कहा कि पिछले पांच-छह वर्ष से वे लोग यहां काम कर रहे हैं पर आज तक किसी को स्थायी नहीं किया गया है. कंपनी में 150 से अधिक ठेका मजदूरों के माध्यम से उत्पादन कार्य करवाया जाता है पर एक भी स्थायी मजदूर नहीं हैं.मजदूरों ने अोवरटाइम का डबल की जगह सिंगल भुगतान, सीएल व अन्य छुट्टी का भुगतान नहीं करने, समय पर वेतन नहीं दिये जाने का भी अारोप लगाया. मजदूरों को नहीं मिला न्याय : राजीव कुमारझारखंड श्रमिक महासभा के अध्यक्ष राजीव कुुमार ने कहा है कि मजूदरों को बोनस, छुट्टी का पैसा, अोवरटाइम का डबल भुगतान व स्थायीकरण पर कोई समुचित आश्वासन नहीं मिल सका.समाधान नहीं होने पर शिकायत करें : डीएलसीउप श्रमायुक्त एसएस पाठक ने कहा है कि इम्पीरियल में मजूदरों की समस्या का समाधान नहीं हो या अन्य किसी भी कंपनी में कोई समस्या हो तो मजदूर सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. कर्मचारी कार्यालय में आकर लिखित या मौखिक शिकायत कर सकते हैं.