हर कोई अपना फर्ज निभाये : इमाम

हर कोई अपना फर्ज निभाये : इमाम धातकीडीह में कचाेचा शरीफ की याद में बाग- ए- शमला कांफ्रेंस (फ्लैग)(फाेटाे हैरी 24-25 )उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर धातकीडीह स्थित वर्कर्स फ्लैट के पास जुमेरात काे बाग- ए- शमला कांफ्रेंस का आयाेजन किया गया. कांफ्रेंस काे संबाेधित करते हुए मदीना मसजिद के इमाम माैलाना अब्दुल मालिक ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 11:27 PM

हर कोई अपना फर्ज निभाये : इमाम धातकीडीह में कचाेचा शरीफ की याद में बाग- ए- शमला कांफ्रेंस (फ्लैग)(फाेटाे हैरी 24-25 )उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर धातकीडीह स्थित वर्कर्स फ्लैट के पास जुमेरात काे बाग- ए- शमला कांफ्रेंस का आयाेजन किया गया. कांफ्रेंस काे संबाेधित करते हुए मदीना मसजिद के इमाम माैलाना अब्दुल मालिक ने कहा कि अापसी प्रेम आैर सम्मान की भावना से समाज बड़ा हाेता है. इसके लिए हर किसी काे अपना फर्ज निभाने की जरूरत है. कचाेचा शरीफ की याद में हर साल धातकीडीह में उर्स का आयाेजन किया जाता है. कचाेचा शरीफ काे माननेवाले माेहम्मद शमीम अशरफी द्वारा समाराेह का आयाेजन किया जाता है. धातकीडीह मक्का मसजिद के माैलाना मंजर माेहसिन ने जुबान और भरोसा की बदौलत दाे दिल जुड़ते हैं. इन दाेनाें चीजाें काे पाने आैर बनाये रखने के लिए इनसान काे प्रयास करना चाहिए. अगर हम दूसराें काे फायदा पहुंचाने का काम करें ताे भी उसका लाभ हमें ही मिलेगा. मौके पर युवाआें से पांच वक्त की नमाज का पाबंद हाेने आैर समाज काे शिक्षित बनाने की अपील भी की गयी. इस अवसर पर कवि शहजादा अजहर, आेड़िशा ए हबीबी व माेहम्मद शमीम अशरफी ने नात-कविता पढ़कर सम्मेलन की शुरुआत की. मंच संचालन कवि शाहिद फैजी जमशेदपुरी ने किया. इस अवसर पर में शहर की मसजिदाें के इमाम, माैलाना समाज के प्रमुख बुद्धिजीवी व अन्य लाेग माैजूद थे. जुमा काे मुशायरा का आयाेजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय व बाहर से आये शायर शामिल हाेंगे.

Next Article

Exit mobile version