फैशन एप्स 1 :::असंपादित

फैशन एप्स 1 :::असंपादितनाम- प्रिंटेड हुडेड जैकेट कीमत- 600 रुपयों से शुरु खासियत- न्यू कम्पयूटराइज्ड प्रिंट बनाये आउटफिट को खास प्रिंट बनाये आउटफिट को और भी शानदार लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरआज के समय में प्रिंटेड आउटफिट्स का बच्चों से लेकर युवाओं में काफी क्रेज है. यही कारण है कि कोटेड प्रिंट के साथ स्टीकर्स व डिजाइन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 12:00 AM

फैशन एप्स 1 :::असंपादितनाम- प्रिंटेड हुडेड जैकेट कीमत- 600 रुपयों से शुरु खासियत- न्यू कम्पयूटराइज्ड प्रिंट बनाये आउटफिट को खास प्रिंट बनाये आउटफिट को और भी शानदार लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरआज के समय में प्रिंटेड आउटफिट्स का बच्चों से लेकर युवाओं में काफी क्रेज है. यही कारण है कि कोटेड प्रिंट के साथ स्टीकर्स व डिजाइन के साथ कार्टून प्रिंट आज के मौजूदा चलन में शुमार है. उम्र के हिसाब से स्टाइल निर्भर करता है. छोटे बच्चों के लिए मार्केट में आये खास प्रिंटेड हुडेड बच्चों को खूब रिझा रहे हैं. यह प्रिंट कई वैरायटी में मौजूद है. किसी पर वीडियो गेम्स की तस्वीर बनी है तो किसी पर कार्टून कैरेक्टर्स की छाप है. उसी तरह किसी पर बने यूनिक डिजाइन्स उस हुडेड की खूबसूरती को कहीं ज्यादा निखार रहे हैं. बच्चों के लिए आये यह खास कलेक्शन पर न्यू कम्पयूटराइज्ड प्रिंट के द्वारा कारीगरी की गयी है. वहीं यह हुडेड जैकेट इस लिए भी खास हो जाता है क्योंकि इसमें चेट स्ट्रीप लगायी गयी है जिससे यह काफी कंफर्टेबल महसूस कराता है. लगभग सभी साइज में मौजूद यह प्रिंट बच्चों को खासा आकर्षक कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version