कदमा : ओवरटेक के चक्कर में दो बाइक टकरायी, चार घायल

जमशेदपुर: कदमा उलियान रोड नंबर 19 (निर्मल स्टैचू के पास)में गुरुवार को दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी जिसमें चार लोग घायल हो गये. घटना रात पौने आठ बजे के आसपास घटी. घायलों में सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी आयुष (17) और कदमा रामनगर रोड नंबर 6, मकान नंबर 2 निवासी सौरभ सासमल (28) की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:54 AM

जमशेदपुर: कदमा उलियान रोड नंबर 19 (निर्मल स्टैचू के पास)में गुरुवार को दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी जिसमें चार लोग घायल हो गये. घटना रात पौने आठ बजे के आसपास घटी. घायलों में सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी आयुष (17) और कदमा रामनगर रोड नंबर 6, मकान नंबर 2 निवासी सौरभ सासमल (28) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इनका टीएमएच में इलाज चल रहा है. इसी घटना में घायल सूरज प्रसाद काे नाक में चोट लगी है.

एक अन्य को प्राथिमक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग समेत बड़ी संख्या में बस्ती के लोग पहुंच गये थे. इधर, पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त पल्सर व पैशन प्रो बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. बताया जाता है कि घायल सौरभ सामसल का अपना बिजनेस है.

बाइक पर तीन-तीन युवक थे सवार
लोगों के मुताबिक आयुष के साथ पैशन बाइक पर रौशन पंडित व एक अन्य युवक बैठा था. तीनों एक बाइक से कदमा की तरफ जा रहे थे. उलियान के पास एक टेंपो को ओवरटेक करते हुए पल्सर बाइक सामने से आ गयी, जिससे दोनों के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद सभी बीच सड़क पर गिर गये. सूचना पाकर कुछ देरी बाद पुलिस पहुंची और घायलों को टीएमएच ले गयी.

Next Article

Exit mobile version