जमशेदपुर: गम्हरिया- सीनी के बीच सबवे ऊंचा करने के लिए शनिवार को साढ़े सात घंटे मेगा ब्लॉक (ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक) लिया गया है. इस कारण टाटा से चलने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. वहीं टाटा से चलने वाली अौर होकर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित होंगी. शनिवार को टाटा- बड़बिल पैसेंजर अौर टाटा- गुवा डीइएमयू पैसेंजर का परिचालन रद्द कर दिया गया है. बड़बिल- टाटा पैसेंजर, राजखरसावां तक चलेगी.
यहां से ट्रेन बड़बिल लौट चलेगी. टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात चक्रधरपुर से टिटलागढ़ लौट जायेगी. वहीं हावड़ा से आनेवाली यह ट्रेन टाटानगर से लौट जायेगी. हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी टाटा से हावड़ा लौट जायेगी. वहीं ट्रेन 18189 टाटा -एलेप्पी टाटानगर स्टेशन में एक घंटे कंट्रोल रहेगी. यहां से शाम 4.30 बजे एलप्पी के लिए रवाना होगी. वहीं हावड़ा-दुरंतो (12222) को रूट बदलकर चलाया जायेगा. इस संबंध में दपू रेलवे ने टाटानगर के स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर सूचित किया है.
ये ट्रेनें भी होंगी प्रभावित
ट्रेन संख्या 12872 टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस टाटा नहीं आयेगी. यह ट्रेन चक्रधरपुर से टिटलागढ़ लौट जायेगी.
ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा- टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटा आयेगी. यहीं से हावड़ा लौट जायेगी.
ट्रेन संख्या 12201 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी टाटा आयेगी. टाटा से ही हावड़ा लौटेगी. यह ट्रेन बड़बिल नहीं जायेगी.
ट्रेन संख्या 58104 बड़बिल- टाटा पैसेंजर राजखरसावां आयेगी. वहीं से बड़बिल के लिए लौट जायेगी. ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा- पूणे दूरंतो एक्सप्रेस रुट बदल कर गम्हरिया, कांड्रा, सीनी होकर रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 18189 टाटा- एलप्पी को एक घंटे टाटानगर में कंट्रोल किया जायेगा. शाम 4.30 बजे टाटा से रवाना होगी.