इंटक व बीएमएस में सदस्यता की जंग

जमशेदपुर: इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) और भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का जमशेदपुर भी रणक्षेत्र बन गया है. श्रम विभाग सभी यूनियनों से सदस्यता की जानकारी मांग रहा है. केंद्र सरकार के हिदायत के बाद राज्य का श्रम मंत्रलय इस आंकड़े को जुटा रहा है कि किसके पास कितनी सदस्यता है. दरअसल, देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 9:32 AM

जमशेदपुर: इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) और भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का जमशेदपुर भी रणक्षेत्र बन गया है. श्रम विभाग सभी यूनियनों से सदस्यता की जानकारी मांग रहा है. केंद्र सरकार के हिदायत के बाद राज्य का श्रम मंत्रलय इस आंकड़े को जुटा रहा है कि किसके पास कितनी सदस्यता है.

दरअसल, देश के स्तर पर श्रम विभाग द्वारा किये गये सर्वेक्षण के बाद भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) नंबर वन के स्थान पर तथा इंटक दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. इसके विरूद्ध इंटक की ओर से हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है.

इसी आधार पर पूरे देश के ट्रेड यूनियनों से सदस्यता की जानकारी मांगी जा रही है. इसी जानकारी को हासिल करने के लिए जमशेदपुर के भी सभी ट्रेड यूनियनों से सदस्यता की जानकारी मांगी की गयी है. इसमें किसी तरह का कोई अनिवार्यता भी नहीं है और न ही मान्यता को लेकर कोई खतरे की स्थिति है. जिसका आंकड़ा सारे ट्रेड यूनियन भेज रही है.

Next Article

Exit mobile version