एरियर के साथ मिलेगा एचआरए
जमशेदपुर: टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को एरियर के साथ हायर रिस्पांसबिलिटी एलाउंस (एचआरए) मिलेगा. यह जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने दी. श्री सिंह ने यह आश्वासन कोक प्लांट के कमेटी मेंबरों को दी है. कोक प्लांट के कमेटी मेंबर आरसी झा के नेतृत्व में श्री सिंह से मिलने […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को एरियर के साथ हायर रिस्पांसबिलिटी एलाउंस (एचआरए) मिलेगा. यह जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने दी.
श्री सिंह ने यह आश्वासन कोक प्लांट के कमेटी मेंबरों को दी है. कोक प्लांट के कमेटी मेंबर आरसी झा के नेतृत्व में श्री सिंह से मिलने पहुंचे. इन लोगों ने कहा कि कोक प्लांट में एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. उनको राशि का भी नुकसान हो रहा है. जबकि एनएस ग्रेड के कर्मचारी हायर रिस्पांसबिलिटी और एक्टिंग का काम कर रहे हैं. अध्यक्ष ने तत्काल एचआर विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत की. बातचीत के बाद तय हुआ कि एरियर की राशि सबको मिल जायेगी.
प्रतिनिधिमंडल में पी मांझी, एसएन शर्मा, पीके सिंह, एमएल पटेल, दीप राज रजक, करम अली खान समेत अन्य लोग मौजूद थे. हालांकि, इस प्रतिनिधिमंडल के आने के बावजूद उस एरिया को देखने वाले और वहीं से चुनाव जीतने वाले उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय को वहां नहीं बुलाया गया था.