टाटा स्टील : ठेका कर्मियों का वेतन बढ़ा

जमशेदपुर: टाटा स्टील के ठेका कर्मचारियों का वेतन बढ़ गया है. इससे संबंधित नोटिस टाटा स्टील की ओर से जारी कर दिया गया है और कहा गया है कि बढ़े हुए वेतन के साथ ही कर्मचारियों का भुगतान करें. टाटा स्टील के साथ ही जुस्को समेत तमाम अनुषंगी इकाइयों वाली कंपनियों के लिए यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 9:33 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के ठेका कर्मचारियों का वेतन बढ़ गया है. इससे संबंधित नोटिस टाटा स्टील की ओर से जारी कर दिया गया है और कहा गया है कि बढ़े हुए वेतन के साथ ही कर्मचारियों का भुगतान करें. टाटा स्टील के साथ ही जुस्को समेत तमाम अनुषंगी इकाइयों वाली कंपनियों के लिए यह जानकारी दे दी गयी है. अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड और हाइली स्किल्ड कर्मचारियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. सरकार की नीतियों के अनुरूप नया वेतनमान तय किया गया है. इसके अलावा सबको वेरियबल डीए (महंगाई भत्ता) भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

सभी ठेका कंपनियों और ठेकेदारों को कहा गया है कि वे लोग कर्मचारियों से काम कराये तो पीएफ की कटौती होती रहे, यह सुनिश्चित करायी जाये जबकि सबको चिकित्सा सुविधा के तौर पर इएसआइ कार्ड जरूर बना दिया जाये. इसको तत्काल व्यवस्था कराने को कहा गया है. वेंडर्स सेक्शन को देखने वाले अधिकारियों को कहा गया है कि अगर कोई भी ठेका कंपनी इन शर्तो को पूरा नहीं करती है तो उनको काम नहीं दिया जाये और कार्रवाई सुनिश्चित करें.

सबका वेतन बैंक से ही
यह भी सुनिश्चित कराने को कहा गया है कि ठेका कंपनियां सबका वेतन बैंक के माध्यम से ही करें. वैसे टाटा स्टील और जुस्को ने इसको लेकर पहले से ही आदेश जारी कर दिया था, लेकिन बाद में फिर से नये सिरे से जानकारी दी गयी है कि वे लोग इस पर पहल करें.

Next Article

Exit mobile version