20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज भवन का अधग्रिहण 15 से (फोटो : को-ऑपरेटिव कॉलेज की फाइल फोटो)

पंचायत चुनाव के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज भवन का अधिग्रहण 15 से (फोटो : को-ऑपरेटिव कॉलेज की फाइल फोटो)एक महीने तक कक्षाएं निलंबित, बीएड भवन में होगा कॉलेज कार्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीब एक महीने पूजा की छुट्टी के बाद भी अगले एक महीने तक जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में कक्षाएं नहीं चलेंगी. पंचायत चुनाव के लिए अगले 15 […]

पंचायत चुनाव के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज भवन का अधिग्रहण 15 से (फोटो : को-ऑपरेटिव कॉलेज की फाइल फोटो)एक महीने तक कक्षाएं निलंबित, बीएड भवन में होगा कॉलेज कार्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीब एक महीने पूजा की छुट्टी के बाद भी अगले एक महीने तक जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में कक्षाएं नहीं चलेंगी. पंचायत चुनाव के लिए अगले 15 नवंबर से जिला प्रशासन द्वारा कॉलेज के मुख्य भवन समेत मैदान व पूरे परिसर का अधिग्रहण किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कार्यालय ने कॉलेज को संबंधित पत्र भेज कर 15 नवंबर से निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक के लिए अधिग्रहण संबंधी सूचना दी है. बताया गया है कि जिले में चार चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगा. इसके संचालन के लिए वज्रगृह, मतगणना केंद्र निर्माण एवं वाहनों के रख-रखाव आदि के लिए कॉलेज परिसर स्थित मुख्य भवन समेत संपूर्ण भवन व मैदान की आवश्यकता है. बताया गया है कि यह आवश्यकता 22 दिसंबर तक होगी. 22 व 28 नवंबर तथा 5 व 12 दिसंबर को जिले में मतदान होगा. इसकी मतगणना 19 दिसंबर को होगी.बीएड भवन में होगा कॉलेज कार्यालयकॉलेज भवन अधिग्रहण कर लिये जाने के बाद कक्षाएं संचालित नहीं होंगी. लेकिन कार्यालय के काम-काज, रजिस्ट्रेशन फाॅर्म जमा करने आदि के कार्य होंगे. इस बार पिछले बार की तरह कॉलेज कार्यालय कॉलेज परिसर से बाहर नहीं होगा. बल्कि कॉलेज परिसर स्थित बीएड भवन में अस्थायी तौर पर प्राचार्य कक्ष समेत कार्यालय व काउंटर होगा.पिछले चुनाव का सवा लाख भुगतानकॉलेज भवन व परिसर अधिग्रहण की नोटिस के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कॉलेज को सवा लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया है. हाल ही में यह बात प्रकाश में आयी थी कि पिछले चुनाव के दौरान बिजली-पानी का करीब सवा लाख रुपये का बिल अभी तक बकाया है. जिला प्रशासन द्वारा चेक के माध्यम से भुगतान किया गया है. वहीं कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया गया है कि अन्य बकाया का भी भुगतान कर दिया जायेगा.कोटकॉलेज भवन व परिसर अधिग्रहण कर लिये जाने के कारण इस बार भी छात्र-छात्राओं को नुकसान उठाना पड़ेगा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन से भी बात की है. लेकिन प्रशासनिक परेशानी को भी समझ रहे हैं. डॉ रजी ने कहा कि इस बार भी कॉलेज भवन का अधिग्रहण किये जाने के बाद कक्षाएं निलंबित होंगी, इसका उन्हें बेहद अफसोस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें