साकची: छत का टीना काट कर दुकान में घुसे चोर

जमशेदपुर: साकची संजय मार्केट स्थित 3/4 स्थित विजय इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल दुकान) में बीती रात चोरों ने दुकान की छत का टीना काट कर नकद 1.50 लाख समेत 25 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन की चोरी कर ली. ... मंगलवार को स्टाफ दुकान खोलने गया तो उसे दुकान में चोरी की जानकारी मिली. उसने दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 9:34 AM

जमशेदपुर: साकची संजय मार्केट स्थित 3/4 स्थित विजय इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल दुकान) में बीती रात चोरों ने दुकान की छत का टीना काट कर नकद 1.50 लाख समेत 25 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन की चोरी कर ली.

मंगलवार को स्टाफ दुकान खोलने गया तो उसे दुकान में चोरी की जानकारी मिली. उसने दुकान के मालिक वकील अख्तर उर्फ मंटू को मोबाइल फोन पर घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद दुकानदार और साकची पुलिस पहुंची. पुलिस ने इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है. मंटू(दुकान के मालिक) के बयान पर साकची थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

शटर खोलने पर पता चला
दुकान के मालिक के मुताबिक सोमवार की रात 10 बजे दुकान में ताला बंद कर वो घर (मानगो) चले गये थे. मंगलवार को स्टाफ ने दुकान खोली तो शटर में ताला बंद था. शटर उठाया तो सामान अस्त-व्यस्त देखा. छत का टीना कटा हुआ था. स्टाफ ने शोर मचाया. शोर सुनकर पड़ोसी दुकानदार पहुंच गये. स्टाफ ने उन्हें भी घटना का जानकारी दी.