तनाव दूर करता है संगीत : देवी

तनाव दूर करता है संगीत : देवी लक्ष्मीनगर में संस्था ‘मुस्कान’ की ओर से कार्यशाला आयोजित (उमा : 7) संवाददाता, जमशेदपुर अव्यवस्थित व व्यस्त जीवन शैली और ऊपर से कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए व्यक्ति अक्सर तनाव ग्रस्त रहने लगता है. लेकिन संगीत एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये हम तनाव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:50 PM

तनाव दूर करता है संगीत : देवी लक्ष्मीनगर में संस्था ‘मुस्कान’ की ओर से कार्यशाला आयोजित (उमा : 7) संवाददाता, जमशेदपुर अव्यवस्थित व व्यस्त जीवन शैली और ऊपर से कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए व्यक्ति अक्सर तनाव ग्रस्त रहने लगता है. लेकिन संगीत एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये हम तनाव से मुक्ति पा सकते हैं. उक्त बातें भोजपुरी लोक गायिका देवी ने कहीं. वह शुक्रवार को लक्ष्मीनगर स्थित सामुदायिक भवन में तनाव निवारण संस्था ‘मुस्कान’ द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहीं थीं. देवी ने कहा कि जब भी किसी तरह का तनाव या घबराहट हो तो अपनी मनपसंद संगीत सुनना चाहिए. इससे तनाव काफी कम हो जाता है. आदि काल से इस विधा को अपनाया जाता रहा है. इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन गायिका देवी के साथ संस्था के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर राजकुमार सिंह, बबलू चौबे, संजय प्रसाद, महेश राम, ओमप्रकाश, शिव प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version