दपू रेलवे के जीएम बने आशीष गोयल (नाम से फोटो है)

दपू रेलवे के जीएम बने आशीष गोयल (नाम से फोटो है)जीएम का कार्यभार संभाला दिल्ली में पदस्थापित थेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआशीष कुमार गोयल दपू रेलवे के जीएम बनाये गये हैं. उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार संभाला. गुरुवार तक श्री गोयल रेलवे बोर्ड में एडिशनल मेंबर स्टोर्स के पद पर दिल्ली मुख्यालय में पदस्थापित थे. जीएम के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:50 PM

दपू रेलवे के जीएम बने आशीष गोयल (नाम से फोटो है)जीएम का कार्यभार संभाला दिल्ली में पदस्थापित थेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआशीष कुमार गोयल दपू रेलवे के जीएम बनाये गये हैं. उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार संभाला. गुरुवार तक श्री गोयल रेलवे बोर्ड में एडिशनल मेंबर स्टोर्स के पद पर दिल्ली मुख्यालय में पदस्थापित थे. जीएम के रूप में पोस्टिंग संबंधी नोटिफकेशन जारी कर दिया गया है. उन्होंने इलाहाबाद रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकनिकल की पढ़ाई की है. इसके बाद रेलवे में मैटेरियल मैनेजर के पद पर नौकरी ज्वाॅइन की. उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एडवांस डिप्लोमा का कोर्स भी पूरा किया. बनारस रेलवे में स्टोर्स के चीफ कंट्रोलर के अलावा चीफ मैटेरियल मैनेजर के पद पर दपू रेलवे के अलावा नार्दन रेलवे में काम किया. उन्होंने मदुरई में बतौर डीआरएम अौर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इ-टेंडर, इ-एजुकेशन, लोको मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट, भारतीय रेलवे संस्थान लॉजिस्टिक व मैटेरियल मैनेजमेंट के अध्यक्ष के रूप में काम किया. उनकी खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गहरी रुचि है.