स्थापना दिवस पर होगी टैक्स में छूट की घोषणा!
स्थापना दिवस पर होगी टैक्स में छूट की घोषणा!- झारखंड में टैक्स के भुगतान को लेकर आसान होंगे नियमसेल्स टैक्स विभाग में बदलाव होंगे * सारे सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया जायेगा* टैक्स में राहत देने और निवेश के लिए नये पैकेज का एलान हो सकता है* टैक्स होलीडे कुछ उत्पादों पर घोषित करने की […]
स्थापना दिवस पर होगी टैक्स में छूट की घोषणा!- झारखंड में टैक्स के भुगतान को लेकर आसान होंगे नियमसेल्स टैक्स विभाग में बदलाव होंगे * सारे सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया जायेगा* टैक्स में राहत देने और निवेश के लिए नये पैकेज का एलान हो सकता है* टैक्स होलीडे कुछ उत्पादों पर घोषित करने की योजना है* कई सारी ऐसी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा, जिसे लेकर वैट में संशोधन की जरूरत हो. इसकी रुपरेखा तय की गयी हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो चुकी है. कयास लगाया जा रहा है कि स्थापना दिवस पर राज्य सरकार टैक्स में छूट को लेकर विशेष घोषणा कर सकती है. बताया जाता है कि टैक्स में निश्चित तौर पर छूट दी जायेगी. इसको लेकर सेल्स टैक्स विभाग की ओर से राहत देने की घोषणा की जायेगी. इसे लेकर विभागीय तौर पर कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि उद्योग को राहत दी जा सके. इसके लिए सारे सिस्टम को अपग्रेड कर ऑनलाइन सिस्टम को विकसित किया जायेगा. इसके लिए नये सिरे से कदम उठाये जा रहे हैं.
