स्मोकिंग करने वालों के लिए यह मौसम है ज्यादा नुकसानदेह
स्मोकिंग करने वालों के लिए यह मौसम है ज्यादा नुकसानदेह डॉ बीके पांडेय, जनरल फीजिशियन ब्रोंकाइटिस की बीमारी वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है. डस्ट, एलर्जिक, टॉक्सिन व प्रदूषण के कारण भी यह बीमारी हो सकती है. बदलते मौसम में यह बीमारी लोगों को सता सकती है. स्मोकिंग करने वाले लोगों व बुजुर्गों को यह […]
स्मोकिंग करने वालों के लिए यह मौसम है ज्यादा नुकसानदेह डॉ बीके पांडेय, जनरल फीजिशियन ब्रोंकाइटिस की बीमारी वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है. डस्ट, एलर्जिक, टॉक्सिन व प्रदूषण के कारण भी यह बीमारी हो सकती है. बदलते मौसम में यह बीमारी लोगों को सता सकती है. स्मोकिंग करने वाले लोगों व बुजुर्गों को यह बीमारी ज्यादा होती है. इसके होने से मरीज को दो महीने से ज्यादा समय तक कफ रहता है, बलगम निकलता है, सुबह के समय कफ के कारण परेशानी होती है. बलगम में खून भी आ सकता है. सांस फूलना, थकावट, सीने में दर्द, भारीपन व जकड़न इस बीमारी आम लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचने के लिए ठंड से बचाव करें, क्योंकि ठंड इस बीमारी को और भी ज्यादा बढ़ाती है. खानपान पर ध्यान देना चाहिए, हाइ कैलोरी युक्त व पौष्टक आहार ही ग्रहण करना चाहिए. धूम्रपान नहीं करना चाहिए. बीमारी : ब्रोंकाइटिस. लक्षण : मरीज को दो महीने से ज्यादा समय तक कफ रहना, बलगम निकलना, बलगम में खून आना, सांस फूलना, थकावट, सीने में दर्द, भारीपन व जकड़न. बचाव : ठंड से बचाव करें, खानपान पर ध्यान दें व धूम्रपान न करें.