उलीडीह : ट्रांसपोर्टर को चालक ने धमकाया, मामला दर्ज
उलीडीह : ट्रांसपोर्टर को चालक ने धमकाया, मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपारडीह परमेश्वर कॉलोनी स्थित रवि ट्रांसपोर्ट सर्विसेस के संचालक तरजीत सिंह को फोन पर धमकी दी गयी. साथ ही ट्रक का दो टायर और बैट्री चोरी कर ली गयी. तरजीत सिंह ने गम्हरिया टायो निवासी संजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले […]
उलीडीह : ट्रांसपोर्टर को चालक ने धमकाया, मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपारडीह परमेश्वर कॉलोनी स्थित रवि ट्रांसपोर्ट सर्विसेस के संचालक तरजीत सिंह को फोन पर धमकी दी गयी. साथ ही ट्रक का दो टायर और बैट्री चोरी कर ली गयी. तरजीत सिंह ने गम्हरिया टायो निवासी संजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक तरजीत सिंह की गाड़ी (एनएल01डी-2434) संजीत कुमार चलाता है. पिछले कई दिनों से वह तरजीत सिंह को फोन पर भारी नुकसान की धमकी दे रहा था. कोलकाता से 4 नवंबर को टाटा मोटर्स का माल लोडकर संजीत जमशेदपुर के निकला. तरजीत सिंह ने चालक के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. 7 नवंबर को तरजीत के मोबाइल फोन पर चालक ने कॉल कर बताया कि गाड़ी एनएच-33 एलाइट अस्पताल के पास खड़ी है. वह भागते हुए गाड़ी के पास गये तो देखा कि गाड़ी से दो टायर और बैट्री की चोरी कर ली गयी है तथा चालक फरार है. बाद में सूचना पुलिस को दी.
