बीएड शक्षिक बहाली की लस्टि का प्रकाशन 20 को
बीएड शिक्षक बहाली की लिस्ट का प्रकाशन 20 को लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड में एडमिशन के साथ ही शिक्षक बहाली की भी प्रक्रिया चल रही है. शिक्षकों के साथ ही शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए भी आवेदन मांगे गये थे. विश्वविद्यालय के पास शिक्षकों के लिए अब तक कुल 175 आवेदन, जबकि […]
बीएड शिक्षक बहाली की लिस्ट का प्रकाशन 20 को लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड में एडमिशन के साथ ही शिक्षक बहाली की भी प्रक्रिया चल रही है. शिक्षकों के साथ ही शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए भी आवेदन मांगे गये थे. विश्वविद्यालय के पास शिक्षकों के लिए अब तक कुल 175 आवेदन, जबकि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए कुल 50 आवेदन आये हैं. आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है. स्क्रूटनी के बाद 20 नवंबर को चयनित शिक्षक अौर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सूची जारी की जायेगी. यह जानकारी कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पारदर्शी तरीके से बीएड में एडमिशन के साथ ही शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो सारे सर्टिफिकेट की जांच कर रही है.