मधुमेह जागरुकता कार्यक्रम आज

मधुमेह जागरुकता कार्यक्रम आज -जुबिली पार्क के दोनों गेट पर सुबह 6.30 बजे से ग्रीन स्मूथी का वितरण-10.30 बजे सर्किट हाउस क्वालिटी पेट्रोलियम में नि:शुल्क शुगर जांच संवाददाता, जमशेदपुर व्यायाम व संतुलित आहार की मदद से डायबिटीज से देशभर के रोगियों को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज संस्था द्वारा अभियान चलाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:41 PM

मधुमेह जागरुकता कार्यक्रम आज -जुबिली पार्क के दोनों गेट पर सुबह 6.30 बजे से ग्रीन स्मूथी का वितरण-10.30 बजे सर्किट हाउस क्वालिटी पेट्रोलियम में नि:शुल्क शुगर जांच संवाददाता, जमशेदपुर व्यायाम व संतुलित आहार की मदद से डायबिटीज से देशभर के रोगियों को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज संस्था द्वारा अभियान चलाया जा रहा है़ इसी क्रम में शनिवार को मधुमेह दिवस के अवसर पर स्टॉल लगाकर लोगों के बीच नि:शुल्क ग्रीन स्मूथी का वितरण किया जायेगा. यह डायबिटीज को मिटाने में काफी लाभ दायक है. इसका वितरण सुबह 6.30 बजे से जुबिली पार्क के दोनों गेट पर किया जायेगा. इसके साथ ही संस्था द्वारा 10.30 बजे सर्किट हाउस क्वालिटी पेट्रोलियम में नि:शुल्क शुगर जांच किया जायेगा. इस अवसर पर अालोक सिंह, दीपक टांक, प्रभाष मूनका, विनोद अग्रवाल, संजय जालान उपस्थित रहेंगे. संस्था के आलोक सिंह ने कहा कि लोगों को समय मिलने पर टहलना चाहिए इससे डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version