सुवर्णरेखा व पावर्ती घाट में बढ़ेगी सुविधाएं, होगा सौंदर्यीकरण (हैरी)

सुवर्णरेखा व पावर्ती घाट में बढ़ेगी सुविधाएं, होगा सौंदर्यीकरण (हैरी)- दोनों बर्निंग घाट का हो रहा कायाकल्प, लोगों के आराम का होगा ख्याल- जुस्को अतिरिक्त फंड का इस्तेमाल कर श्मशान घाटों पर बदल रही लुक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के सुवर्णरेखा और पार्वती बर्निंग घाट (श्मशान घाट) में सुविधाएं बढ़ायी जा रही है. वहीं इसके सौंदर्यीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:41 PM

सुवर्णरेखा व पावर्ती घाट में बढ़ेगी सुविधाएं, होगा सौंदर्यीकरण (हैरी)- दोनों बर्निंग घाट का हो रहा कायाकल्प, लोगों के आराम का होगा ख्याल- जुस्को अतिरिक्त फंड का इस्तेमाल कर श्मशान घाटों पर बदल रही लुक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के सुवर्णरेखा और पार्वती बर्निंग घाट (श्मशान घाट) में सुविधाएं बढ़ायी जा रही है. वहीं इसके सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सुवर्णरेखा व पार्वती बर्निंग घाट को नया लुक दिया जा रहा है. इसके लिए जुस्को अतिरिक्त फंड का इस्तेेमाल कर रही है. घाट पर लोगों के बैठने से लेकर क्रिया कर्म की व्यवस्था सहित सौंदर्यीकरण के लिए काम चल रहा है. सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में बैठने का इंतजामसुवर्णरेखा बर्निंग घाट में बैठने का विशेष तौर पर इंतजाम किया गया है. यहां अलग से सीट बनाया गया है. क्षेत्र में पेवर्स ब्लॉक लगाया गया है. नया शेड बनाया गया है. इसके अलावा एक अन्य बर्निंग घाट लगभग पूरी तरह तैयार है. लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता बनाया गया है. चहारदीवारी बनायी जा रही है. वहां मंदिर की स्थापना नये सिरे से की गयी है, ताकि लोग पूजा-अर्चना कर सकें. सुवर्णरेखा नदी जाने के लिए सीढ़ियां भी नये सिरे से बनायी जा रही है. यहां सौ से अधिक गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किंग का इंतजाम किया जा रहा है. पार्वती घाट को मिला नया लुकबिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट को नया लुक दिया जा रहा है. मंदिर नये सिरे से बनाया गया है. पेवर्स ब्लॉक, इंट्री प्वाइंट से लेकर आने जाने का रास्ता नये सिरे से बनाया जा रहा है. बहुत जल्द इसका काम पूरा हो जायेगा. लोगों के लिए बने वेटिंग हॉल को नया लुक दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version