जलाराम जयंती समारोह 18 को
जलाराम जयंती समारोह 18 को जमशेदपुर. 216वीं जलाराम जयंती पर श्री जलाराम सत्संग मंडल की ओर से 39वां महोत्सव का आयोजन बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में किया जायेगा. 18 अक्तबूर की सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा. प्रभात फेरी बिष्टुपुर जलारामकुटी से शुरू होकर गुजराती सनातन समाज में समाप्त […]
जलाराम जयंती समारोह 18 को जमशेदपुर. 216वीं जलाराम जयंती पर श्री जलाराम सत्संग मंडल की ओर से 39वां महोत्सव का आयोजन बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में किया जायेगा. 18 अक्तबूर की सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा. प्रभात फेरी बिष्टुपुर जलारामकुटी से शुरू होकर गुजराती सनातन समाज में समाप्त होगी. इसके बाद सुबह 11:30 बजे जलाराम कुटी में नारायण भोज का आयोजन किया जायेगा. वहीं शाम सात बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण और आरती होगी.