मानगो के ज्यादातर छठ घाट पर गंदगी का अंबार फोटो मनमोहन की असंपािदत

मानगो के ज्यादातर छठ घाट पर गंदगी का अंबार फाेटो मनमोहन की असंपािदतसंवाददाता, जमशेदपुर : मानगो के ज्यादातर छठ घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कहीं पानी कम है,तो कहीं घाट जाने तक पहुंच पथ खराब है. शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम ने मानगो के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण का तैयारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 9:28 PM

मानगो के ज्यादातर छठ घाट पर गंदगी का अंबार फाेटो मनमोहन की असंपािदतसंवाददाता, जमशेदपुर : मानगो के ज्यादातर छठ घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कहीं पानी कम है,तो कहीं घाट जाने तक पहुंच पथ खराब है. शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम ने मानगो के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण का तैयारियों का जायजा लिया. मानगो अक्षेस के जिम्मे इन घाटों की साफ- सफाई, लाइटिंग सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी है. प्रभात खबर की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि ज्यादातर छठ घाटों पर अभी पूजा के अवशेष, पूजन सामग्री के साथ गंदगी गिरे हुए है. श्यामनगर मानगो : शंकोसाई रोड नंबर 1 डिमना रोड अवस्थित छठ घाट की मरम्मत का कार्य चल रहा है. मानगो अक्षेस की ओर से घाट का निर्माण कराया जा रहा है. घाट तक जाने के रास्ते में गंदा पानी जमा हुआ है. मानगो अक्षेस की जिम्मे साफ- सफाई की जिम्मेवारी है. वर्कर्स कॉलेज छठ घाट : छठ घाट उतरने के रास्ते में सीढ़ी किनारे गंदी का अंबार लगा हुआ है. नदी तट पर गंदा पानी जमा हुआ है. वर्कर्स कॉलेज के साथ पूरे मानगो के लोग यहां छठ पर्व मनाने आते है. मानगो अक्षेस की जिम्मे साफ- सफाई की जिम्मेवारी है. कुंवर बस्ती छठ घाट : घाट उतरने का रास्ता ढालन है. रास्ता घाट तक जाने का ठीक नहीं है. पानी जमा है. इस छठ घाट पर टाइगुटू, कुंवर बस्ती, मानगो एवं आस-पास के लोग आते है. मानगो अक्षेस की जिम्मे साफ- सफाई की जिम्मेवारी है. शांतिनगर छठ घाट : डिमना राेड : घाट जाने के रास्ते में घाट के आस- पास गंदा पानी बह रहा है. नदी का पानी काफी गंदगा है. कई जगह गड्डा में गंदा पानी जमा है. घाट की सफाई का कार्य मानगो अक्षेस ने शुरू कर दिया है. इस घाट पर शांतिनगर एवं आसप- पास के लोग भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करते है.

Next Article

Exit mobile version