100 को दल्लिी का टिकट, 22 को पुरी असंपादित
100 को दिल्ली का टिकट, 22 को पुरी असंपादितटाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की शुरु हुई टूरजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के करीब सौ कमेटी मेंबरों को दिल्ली जाने का टिकट मिल गया है. 4 से 6 दिसंबर तक इंटक के होने वाले महाधिवेशन में भाग लेने के लिए इन सारे कमेटी मेंबरों को […]
100 को दिल्ली का टिकट, 22 को पुरी असंपादितटाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की शुरु हुई टूरजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के करीब सौ कमेटी मेंबरों को दिल्ली जाने का टिकट मिल गया है. 4 से 6 दिसंबर तक इंटक के होने वाले महाधिवेशन में भाग लेने के लिए इन सारे कमेटी मेंबरों को भेजा जा रहा है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस महासम्मेलन सह महाधिवेशन में इंटक की नयी कमेटी का गठन होगा और इसमें टाटा वर्कर्स यूनियन की मौजूदगी भी बढ़ेगी. इसमें यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु को भी बेहतर स्थान मिल सकता है. वहीं करीब 22 कमेटी मेंबरों को पुरी टूर के लिए नामित किया जायेगा. 24 से 26 नवंबर तक पुरी के गांधी फाउंडेशन में टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के वर्किंग टूगेदर को लेकर बातचीत की जायेगी. इसको लेकर आपसी समन्वय को कैसे बनाया जाना है, इस पर विचार किया जायेगा और एक निष्कर्ष पर पहुंचा जायेगा. तीन दिनों तक गहन मंथन होगा. इसमें ऑफिस बियररों को भी जगह दी गयी है.
