सप्ताह में पांच दिन जनता से मिल रहे डीसी, समय नर्धिारित (फोटो हैरी 5)

सप्ताह में पांच दिन जनता से मिल रहे डीसी, समय निर्धारित (फोटो हैरी 5)संवाददाता, जमशेदपुर : डीसी डॉ अमिताभ कौशल सप्ताह में पांच दिन (शनि, रवि छोड़ ) आम जनता से मिल रहे हैं. मुख्यालय में रहने पर सोमवार से शुक्रवार तक डीसी आम जनता मिलेंगे. पूर्व में डीसी का दो दिन का कार्यक्रम आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 10:17 PM

सप्ताह में पांच दिन जनता से मिल रहे डीसी, समय निर्धारित (फोटो हैरी 5)संवाददाता, जमशेदपुर : डीसी डॉ अमिताभ कौशल सप्ताह में पांच दिन (शनि, रवि छोड़ ) आम जनता से मिल रहे हैं. मुख्यालय में रहने पर सोमवार से शुक्रवार तक डीसी आम जनता मिलेंगे. पूर्व में डीसी का दो दिन का कार्यक्रम आम जनता से मिलने का रहता था. इसके बावजूद आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास आया करते थे. इस दौरान मीटिंग या किसी योजना के भ्रमण पर रहने से जनता को इंतजार करना पड़ता था. जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए डीसी ने मिलने का दिन और समय तय कर दिया. समय अवधि तय करने के दौरान जनता से ज्यादा मिलने के लिए उन्होंने समय पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़ा दी है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों से वे व्यस्त समय में भी मिला करते थे. उनकी सोच थी कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर दूर- दराज से मिलने आते हैं. एेसे में दूसरे दिन दिन के बजाय उस दिन ही मिल लेने से ग्रामीणों को आने- जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. सुबह हो या शाम, ग्रामीणों के आने पर उन्होंने कभी मिलने से इनकार नहीं किया. उनका स्पष्ट आदेश था कि वे सभी से मिलेंगे. किसी को कल कहकर नहीं लौटाया जाये. डीसी चेंबर के गेट पर आम जनता से मुलाकात का समय अंकित कर दिया गया है. सोमवार, गुरुवार को ढ़ाई घंटे, मंगल, बुध, शुक्रवार को डेढ़ घंटे आम जनता से मिलने का समय निर्धारित किया गया है. डीसी से आम जनता से मिलने का समय एक नजर में दिन — मुलाकात का समय सोमवार : 11 :00 बजे से 1: 30 बजे तक मंगलवार : 12:30 बजे से 1: 30 बजे तक बुधवार : 12: 30 बजे से 1: 30 बजे तक गुरुवार : 11 :00 बजे से 1: 30 बजे तकशुक्रवार : 12: 30 बजे से 1: 30 बजे तक वर्जन : पहले भी रोज आम जनता से मिलते थे. समय निर्धारित होने से आम जनता समय से आते हैं. उनसे मुलाकात भी होती है. सभी को फायदा हो रहा है. समय की बचत हो रही है. – डॉ अमिताभ कौशल, डीसी