15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की ट्रेनों में ठसाठस भीड़, शौचालय में खड़े थे यात्री

बिहार की ट्रेनों में ठसाठस भीड़, शौचालय में खड़े थे यात्री फ्लैग- छठ पर्व. साउथ बिहार, छपरा अौर सुपर में पैर रखने की जगह नहीं – हंगामा के बाद सैकड़ों यात्रियों को कतार में बोगी में चढ़ाया – आरक्षित बोगियां में नीचे बैठकर यात्रा किया लागों ने वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछठ पर्व को लेकर बिहार जाने […]

बिहार की ट्रेनों में ठसाठस भीड़, शौचालय में खड़े थे यात्री फ्लैग- छठ पर्व. साउथ बिहार, छपरा अौर सुपर में पैर रखने की जगह नहीं – हंगामा के बाद सैकड़ों यात्रियों को कतार में बोगी में चढ़ाया – आरक्षित बोगियां में नीचे बैठकर यात्रा किया लागों ने वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछठ पर्व को लेकर बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में शुक्रवार को ठसाठस भीड़ रही. हालात ऐसे थे कि जिसको जहां जगह मिला, वहीं जम गया. जनरल कोच के शौचालय में भी यात्री खड़े होकर सफर करते देखे गये. शाम में दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-छपरा एक्सप्रेस और सुबह में टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस के जनरल कोच में पैर रखने की जगह नहीं थी. कई यात्री दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा कर रहे थे. वहीं एसी व शयनयान बोगियां में जितने लोग सीट पर बैठे थे, उतने ही खड़े या नीचे बैठे हुए थे. आरपीएफ ने भांजी लाठियांशुक्रवार को बिहार जाने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही यात्रियों में धक्का-मुक्की होने लगी. ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्री जद्दोजहद करने लगे, स्थिति खराब होने पर आरपीएफ और जीआरपी को हल्का लाठी का प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद आरपीएफ ने कतार में खड़ा कराकर यात्रियों को जनरल बोगी में चढाया. 10 हजार जनरल टिकट बिकेजानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिहार जाने के लिए टाटानगर से दस हजार से ज्यादा जनरल टिकट बिके. टाटानगर स्टेशन पर टीटीइ जनरल अौर स्लीपर कोच में प्रवेश नहीं कर पाये. भीड़ ज्यादा होने के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस आधा घंटे लेट करीब आठ बजे टाटानगर से खुली. आरक्षित सीट पर वेटिंग वालों ने कब्जा जमाया साउथ बिहार अौर छपरा एक्सप्रेस में एसी से लेकर स्लीपर श्रेणी में आरक्षित टिकटधारियों को काफी परेशानी हुई. छठ के पूजा के सामान के साथ आरक्षित सीट पर वेटिंग लिस्ट वाले यात्री कब्जा जमाए हुए थे. इस कारण ट्रेन के खुलने से सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के बीच झगड़ा होते रहा.एक घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर छपरा एक्सप्रेस लगाया गयाछठ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को करीब एक घंटे पहले रात आठ बजे टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लाया गया. सामान्य दिनों में यह ट्रेन रात नौ बजे प्लेटफॉर्म पर लाया जाता था. जैसे ही टाटा छपरा एक्सप्रस प्लेटफॉर्म पर आयी, वैसे ही यात्री सीट के लिए दौड़ने लगे. इस दौरान कई वृद्ध महिलाएं व बच्चे प्लेटफॉर्म पर गिर गये. —————————–दो बच्चों के साथ ट्रेन से गिरा सोनारी का गौतम – आरपीएफ अधिकारी व जवानों ने खींच कर बचायी जान – ट्रेन में पत्नी व छोटा भाई चढ़ गये थे, चेन पुलिंग कर रोकी गयी ट्रेन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी साउथ बिहार एक्सप्रेस जैसे ही खुली, वैसे ही जनरल कोच (अंतिम बोगी) में अत्याधिक भीड़ के कारण सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी गौतम कुमार अपने छोटे बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गये. वहां तैनात जीआरपी एएसआइ टी खाखा, आरपीएफ दरोगा एसके सिंह व जवानों ने गौतम कुमार समेत दोनों बच्चों को खींचकर जान बचा ली. जबकि ट्रेन खुलने से पहले उनकी पत्नी अौर छोटा भाई ट्रेन में चढ़ गये थे. बताया जाता है कि एक बड़ा बैग, हेलमेट व दो बच्चों को लेकर गौतम बोगी में चढ़ रहा था. उसका पैर फिसलने से दोनों बच्चों व सामान समेत गौतम नीचे गिर गया. हंगामा होने पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गयी. इसके बाद पत्नी अौर छोटा भाई उतरा. छठ मनाने अपने पैतृक गांव जा रहे गौतम ने बताया कि छठी मैया ने उनके परिवार की जान बचा लिया. गौतम कुमार मूल रूप से लक्खीसराय, रुस्तमपुर निवासी है.—————-टाटा सुपर अौर छपरा में एक-एक जनरल कोच लगेगायात्रियों की भीड़ को देखते हुए शनिवार को टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस अौर रात को टाटा-छपरा एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का निर्णय लिया गया है.टिकट होल्डर ही स्टेशन आये, सुरक्षित यात्रा करें छठ में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने टिकट होल्डर को ही स्टेशन आने की अपील की है, ताकि स्टेशन पर भीड़ ज्यादा नहीं हो.—————साउथ बिहार में नहीं चढ़ सके कई यात्री, दूसरे ट्रेन से गयेजमशेदपुर. अत्यधिक भीड़ के कारण सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार समेत कई यात्री दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस में नहीं चढ़ सके. हालांकि ट्रेन आने से पूर्व आरपीएफ, जीआरपी ने यात्रियों को कतार में खड़ा कराया था, लेकिन ट्रेन के पहुंचते ही लोग लाइन तोड़कर चढ़ने लगे. थोड़ी देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी. एनएच-33 के समीप सुंदरवन अपार्टमेंट निवासी अशोक कुमार सिंह छठ मनाने के लिए किउल स्थित गांव जा रहे थे. साउथ बिहार में नहीं चढ़ पाने वाले यात्री टाटा-छपरा एक्सप्रेस से गये. इसी तरह देवघर निवासी सुनील सिंह भी भीड़ के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस में नहीं चढ़ सके. टाटा-छपरा में भी भीड़ के कारण सुनील सिंंह टाटा-पटना छठ स्पेशल ट्रेन में रवाना हुए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel