बहनों ने भाई के लिए मांगी लंबी उम्र
बहनों ने भाई के लिए मांगी लंबी उम्र (फोटो दूबेजी ) -नेपाली सेवा समिति में सामूहिक रूप से भाई टीका पर्व मना लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेपाली सेवा समिति गोलमुरी में शुक्रवार को सामूहिक रूप से भाई टीका पर्व का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रामनारायण और महासचिव सुखदेव गुरुंग ने किया. […]
बहनों ने भाई के लिए मांगी लंबी उम्र (फोटो दूबेजी ) -नेपाली सेवा समिति में सामूहिक रूप से भाई टीका पर्व मना लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेपाली सेवा समिति गोलमुरी में शुक्रवार को सामूहिक रूप से भाई टीका पर्व का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रामनारायण और महासचिव सुखदेव गुरुंग ने किया. भाइयों को आसन पर बिठाकर कंघी की गयी. फिर माथे पर रूमाल रखकर बहनों ने जल भरा लोटा लेकर तीन बार भाइयों की प्रदक्षिणा की. इसके बाद टीका लगाकर उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की. आरती कर भाई को मीठा खिलाया गया.