भाई कोपाले दिलाम फोटा

भाई कोपाले दिलाम फोटा (फोटो हैरी एवं नाम से) -शहर के बंगाली समुदाय में मनाया गया भाई फोटा पर्वलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भाई के ललाट पर तीन बार तिलक कर बहनों ने उसकी लंबी उम्र की कामना की. शुक्रवार को शहर के बंगाली समाज के घरों में भाई फोटा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 11:21 PM

भाई कोपाले दिलाम फोटा (फोटो हैरी एवं नाम से) -शहर के बंगाली समुदाय में मनाया गया भाई फोटा पर्वलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भाई के ललाट पर तीन बार तिलक कर बहनों ने उसकी लंबी उम्र की कामना की. शुक्रवार को शहर के बंगाली समाज के घरों में भाई फोटा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान विधि-विधान से भाई को पूर्व दिशा की अोर बिठाकर ‘भाई कोपाले दिलाम फोटा जोमेर दुआरे पोरलो काटा’ कहते हुए तीन बार दही व चंदन से तिलक किया गया. मिठाई खिलाकर भाई को आशीर्वाद दिया अौर इस तरह से हर घर में भाई फोटा का पर्व मनाया गया. ———————– टेल्को प्रकाश नगर के रहने वाले 61 वर्षीय भाष्कर भट्टाचार्य ने घोड़ाबांधा में रहनेवाली बहन तापती बनर्जी के घर जाकर भाई फोटा पर्व मनाया. भाष्कर ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है. बचपन से लेकर अब तक हर साल बहन के घर फोटा लेने के लिए जाते हैं. ———– साकची निवासी अलकनंदा मल्लिक ने भाई नितेश चौधरी को फोटा देकर उसकी लंबी उम्र की कामना की. अलकनंदा ने बताया कि दीपावली से ज्यादा इस पर्व का इंतजार रहता है, क्योंकि इसमें भाई से ढेरों तोहफे मिलते हैं.

Next Article

Exit mobile version