15 वर्षीय किशोर ने ली दो पड़ोसियों की जान
15 वर्षीय किशोर ने ली दो पड़ोसियों की जान अहमदाबाद. नवसारी जिले के जालापुर कस्बे में 15 वर्षीय लड़के ने एक महिला समेत अपने दो पड़ोसियों की कथित रुप से हत्या कर दी. पड़ोसियों ने लड़के को उसके माता-पिता के साथ खराब व्यवहार करने को लेकर डांटा था जिससे क्रोधित लड़के ने कथित रुप से […]
15 वर्षीय किशोर ने ली दो पड़ोसियों की जान अहमदाबाद. नवसारी जिले के जालापुर कस्बे में 15 वर्षीय लड़के ने एक महिला समेत अपने दो पड़ोसियों की कथित रुप से हत्या कर दी. पड़ोसियों ने लड़के को उसके माता-पिता के साथ खराब व्यवहार करने को लेकर डांटा था जिससे क्रोधित लड़के ने कथित रुप से उन दोनों की हत्या कर दी. जालापुर पुलिस थाने के निरीक्षक ए पी समैया के मुताबिक शुक्रवार दोपहर की घटना के बाद किशोर मौके से फरार हो गया हालांकि उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना नवा मोहल्ला इलाके स्थित लड़के के घर की है. पुलिस के अनुसार किशोर अपने माता-पिता पर हमला कर रहा था उसी समय मालतीबेन हलपाती (75) और मनोज राठौड़ (45) ने बीच-बचाव किया. उनके मुताबिक आरोपी ने दोनों को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया.