असम के पूर्व डप्टिी स्पीकर ने करनडीह जाहेरथान में की बैठक
असम के पूर्व डिप्टी स्पीकर ने करनडीह जाहेरथान में की बैठक 5 व 6 दिसंबर को राउरकेला में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय संताल सम्मेलन पर चर्चा की — जमशेदपुर : करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में इंटरनेशनल संताल काउंसिल की केंद्रीय कमेटी की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता काउंसिल के अध्यक्ष व असम के पूर्व […]
असम के पूर्व डिप्टी स्पीकर ने करनडीह जाहेरथान में की बैठक 5 व 6 दिसंबर को राउरकेला में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय संताल सम्मेलन पर चर्चा की — जमशेदपुर : करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में इंटरनेशनल संताल काउंसिल की केंद्रीय कमेटी की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता काउंसिल के अध्यक्ष व असम के पूर्व डिप्टी स्पीकर पृथ्वी माझी ने की. बैठक में 5 व 6 दिसंबर को राउरकेला में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय संताल सम्मेलन पर चर्चा की गयी. इस दौरान काउंसिल के सदस्यों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी. श्री माझी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संताल सम्मेलन पूरे देश व दुनिया के संतालों को जोड़ने के साथ उनकी समस्या का निदान के लिए आंदोलन भी करेगा. जरूरत पड़ने पर संतालों के मुद्दों को सीएम से लेकर पीएम तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी एकजुट रहें, सतत प्रयास करते रहें, तो हर मंजिल प्राप्त किया जा सकता है. बैठक में नरेश मुर्मू, सीआर माझी, जयपाल मुर्मू, मधु सोरेन, सुमित्रा सोरेन, विरोध हांसदा, कुशल हांसदा, भोगला सोरेन, गोपाल हांसदा, महेश मुर्मू समेत काफी संख्या में इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्य उपस्थित थे.