रेप का विरोध करने पर युवती को जलाया

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू में 15 वर्षीय आशा साव (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर किरासन छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक साेनू लोहार गुरुवार की रात को घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. शुक्रवार को युवती के परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:31 AM

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू में 15 वर्षीय आशा साव (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर किरासन छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक साेनू लोहार गुरुवार की रात को घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. शुक्रवार को युवती के परिजनों ने बस्तीवािसयों की मदद से आरोपी को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले किया गया.

घायल युवती को पहले मरसी अस्पताल और फिर शुक्रवार की रात एमजीएम लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. थाना हाजत में भी आरोपी युवती के परिजनों को बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा था. आशा दसवीं की छात्रा है. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में आशा के पिता ने लिखित शिकायत की है.

बिरसानगर का रहने वाला है सोनू : पुलिस के मुताबिक सोनू लोहार बिरसानगर का रहने वाला है. सोनू कंपनी में ठेकाकर्मी है और पिछले कुछ दिनों से वह बागुनहातु में किराये में रह रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

तीन माह से पड़ोस में रह रहा था सोनू
आशा के पिता ने बताया कि वह मजदूरी का काम करने के साथ-साथ घर पर खटाल का कारोबार करते हैं. उनकी बेटी आशा को सोनू काफी दिनों से छत से छेड़खानी करता था. सोनू पिछले तीन माह से पड़ोसी के घर किराये में रह रहा था. गुरुवार को सुबह उनकी पत्नी बाकुड़ा चली गयी थी. रात आठ बजे वह खटाल में काम कर रहे थे. उनकी बड़ी बेटी भी साथ में थी. घर में छोटी बेटी अकेली थी. पड़ोस में रहने वाला सोनू दीवार फांद कर अंदर घुसा और बेटी का हाथ पकड़कर ले जाने लगा. बेटी ने मना किया तो उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर किरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गया. बेटी द्वारा शोर मचाने पर वह भागकर कमरे में गये तो बेटी को जलता देख आग बुझायी और इलाज के लिए मरसी अस्पताल ले गये. शुक्रवार को दिन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version