छात्र बढ़े, घटते गये शक्षिक
छात्र बढ़े, घटते गये शिक्षक – झारखंड राज्य स्थापना के 15 वर्ष- कोल्हान : हर वर्ष 25 हजार विद्यार्थी कर रहे पलायन- वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड राज्य की स्थापना के 15 वर्ष पूरे हो गये. विकास की रीढ़ मानी जानेवाली शिक्षा का इन 15 वर्षों में अपेक्षाकृत विकास नहीं हो सका है. राज्य भर के विश्वविद्यालयों […]
छात्र बढ़े, घटते गये शिक्षक – झारखंड राज्य स्थापना के 15 वर्ष- कोल्हान : हर वर्ष 25 हजार विद्यार्थी कर रहे पलायन- वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड राज्य की स्थापना के 15 वर्ष पूरे हो गये. विकास की रीढ़ मानी जानेवाली शिक्षा का इन 15 वर्षों में अपेक्षाकृत विकास नहीं हो सका है. राज्य भर के विश्वविद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या काफी कम है. वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद 2009 में कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना हुई. यहां साल दर साल छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं शिक्षकों की संख्या घटती ही जा रही है. इसके अलावा प्रमंडल समेत राज्य भर में उच्च शिक्षा की स्थिति सर्वविदित है. सुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कोल्हान से हर वर्ष करीब 25,000 विद्यार्थी पलायन करते हैं. इसका प्रमुख कारण राज्य में तकनीकी विश्वविद्यालय व अच्छे मेडिकल कॉलेज आदि नहीं होना है.एक तकनीकी विश्वविद्यालय नहींस्थापना के 15 वर्षों बाद भी राज्य में एक तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं हो सकी है. हालांकि राज्य में तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को राष्ट्रपति का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. इसके लिए रांची के नामकुम में भूखंड चिह्नित किया गया है, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय की नींव रखने (स्थापना) की दिशा में कदम नहीं उठाया गया है. तकनीकी विश्वविद्यालय नहीं होने के कारण कोल्हान क्षेत्र में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थिति अपेक्षाकृत ठीक नहीं हैं. सत्र व परीक्षा से लेकर रिजल्ट के प्रकाशन तक में विलंब आदि का सामाना छात्रों को करना पड़ता है.आरटीइ लागू, लेकिन प्रभावी नहींराज्य में सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) लागू कर दिया है, लेकिन अभी तक यह पूर्ण रूप से प्रभावी नहीं हो सका है. अधिनियम के तहत कोटे की सीटों पर निजी स्कूलों की प्रवेश कक्षाओं में नामांकन का ग्राफ चिंतनीय है. अभी तक सरकार की ओर से आरटीइ के तहत नामांकित बच्चों के लिए न तो फीस की राशि तय की गयी है और न ही कोई भुगतान किया गया है.राज्य में शिक्षा (एक नजर में)- प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब शिक्षक नियुक्ति आरंभ हुई, लेकिन कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ नहीं की गयी- राज्य में बीएड की स्थिति चिंतनीय, न स्थायी विभाग और न ही इसे बढ़ावा देने के लिए कोई सरकारी स्कीम तैयार की गयी- छह वर्ष में शुरू नहीं हो सका शहर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, फाइल एचआरडी के पास लंबित- जिले में 500 से अधिक नव प्राथमिक विद्यालय खोले गये, लेकिन भवन की समुचित व्यवस्था नहीं होने से ठिकाना बदलता रहता है