बाल दिवस पर बच्चों में पाठ्य सामग्री का वितरण (फोटो : 14 संकल्प नर्मिाण-1 व 2)

बाल दिवस पर बच्चों में पाठ्य सामग्री का वितरण (फोटो : 14 संकल्प निर्माण-1 व 2)जमशेदपुर. बाल दिवस पर शनिवार को सामाजिक संस्था संकल्प एवं निर्माण की ओर से गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के बीच कॉपी व कलम का वितरण किया गया. साकची के आमबागान स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 PM

बाल दिवस पर बच्चों में पाठ्य सामग्री का वितरण (फोटो : 14 संकल्प निर्माण-1 व 2)जमशेदपुर. बाल दिवस पर शनिवार को सामाजिक संस्था संकल्प एवं निर्माण की ओर से गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के बीच कॉपी व कलम का वितरण किया गया. साकची के आमबागान स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका प्रतिनिधित्व संस्था के महासचिव सुनील प्रसाद ने किया. साथ ही संस्था की ओर से प्रतिभावान व जरूरतमंद बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा व आगे भी यथासंभव मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अनिल वर्मा, संजय सिंह, वेंकट प्रसाद, प्रदीप राय, विनोद सिंह, हरेराम सिंह, रौनक मित्तल, सोनू सोनकर, रंजित आइच, अमित श्रीवास्तव, विजेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, छगन सिंह साहू समेत सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.