करनडीह में जेडीपी व जेवीएम ने किया हुलगुलान अनशन

करनडीह में जेडीपी व जेवीएम ने किया हुलगुलान अनशन फोटो- डीएस 1 व 2दोपहर 12 से 4 बजे तक अनशन पर बैठे सैकड़ों लोगजमशेदपुर . शनिवार को करनडीह में झारखंड दिशोम पार्टी की ओर से स्थापना दिवस व बिरसा जयंती के एक दिन पूर्व 14 नवंबर को हुलगुलान(विद्रोह) अनशन किया गया. जेडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 PM

करनडीह में जेडीपी व जेवीएम ने किया हुलगुलान अनशन फोटो- डीएस 1 व 2दोपहर 12 से 4 बजे तक अनशन पर बैठे सैकड़ों लोगजमशेदपुर . शनिवार को करनडीह में झारखंड दिशोम पार्टी की ओर से स्थापना दिवस व बिरसा जयंती के एक दिन पूर्व 14 नवंबर को हुलगुलान(विद्रोह) अनशन किया गया. जेडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि यह अनशन झारखंडी जन विरोधी शक्तियों, सरकाराें, पार्टियों, नेताओं, संगठनों, नीतियों व कार्यक्रमों के खिलाफ है. सरकार को स्थापना दिवस पर जश्न मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. चूंकि सरकार ने आदिवासियों-मूलवासियों के साथ धोखेबाजी की है. वादा के खिलाफ डोमिसाइल या स्थानीयता तय नहीं किया. विस्थापन-पलायन को रोकने की जगह बढ़ाने का रास्ता अपनाया है. जिंदल, मित्तल, टाटा, बिड़ला, अडाणी को झारखंड का ब्रांड अंबेसडर बनाने की घाेषणा की गयी है. जबकि झारखंड के ब्रांड केवल बिरसा मुंडा और सिदो कान्हू हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कानून राज बहाल करे. जेवीएम के प्रदेश महामंत्री अभय सिंह ने कहा कि राज्य गठन को 15 साल बीत चुके हैं. सरकार डोमिसाइल लागू नहीं कर पायी है. जनहित में बने संविधान, कानून, मानवाधिकारों को लागू नहीं किया जा रहा है. यह झारखंडी जन को धोखा देना है. अनशन में जेवीएम के जिलाध्यक्ष फिरोज खान, बबुआ सिंह, राहुल सिंह, बीके सिन्हा, स्टेन स्वामी, जेडीपी के बिरसा मुर्मू, सोनाराम सोरेन, कविराज मुर्मू, सुमित्रा मुर्मू, जूनियर मुर्मू, आनंद माझी, मंगल अलडा, मंगल पाडेया, सुगनाथ हेंब्रम, एसएस टुडू, प्रेमशिला मुर्मू, विमो मुर्मू समेत काफी संख्या में जेडीपी कार्यकर्ता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version