स्वर्गवासी उलेमा जमशेदपुर समारोह आज (14 पासवान)

स्वर्गवासी उलेमा जमशेदपुर समाराेह आज (14 पासवान)- पासबान ए इसलाम नगर कमेटी का आयाेजन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपासबान-ए-इसलामनगर कमेटी के तत्वावधान में रविवार काे नमाज एशा पहली बार स्वर्गवासी उलेमा जमशेदपुर के नाम से समाराेह का आयाेजन किया जा रहा है. यहां गुजरे दिनाें में संसार से गुजरनेवाले उन उलेमाआें अहले सुन्नत की सेवाआें की चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 PM

स्वर्गवासी उलेमा जमशेदपुर समाराेह आज (14 पासवान)- पासबान ए इसलाम नगर कमेटी का आयाेजन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपासबान-ए-इसलामनगर कमेटी के तत्वावधान में रविवार काे नमाज एशा पहली बार स्वर्गवासी उलेमा जमशेदपुर के नाम से समाराेह का आयाेजन किया जा रहा है. यहां गुजरे दिनाें में संसार से गुजरनेवाले उन उलेमाआें अहले सुन्नत की सेवाआें की चर्चा की जायेगी, जिन्हाेंने जमशेदपुर से देश व विदेशाें में इसलाम की सेवा की है. इस संबंध में माैलाना सगीर आलम फैजी व माैलाना नासिर हुसैन ने कहा कि इस दौरान तंजीम अहले सुन्नत जमशेदपुर की आेर से चंद प्रमुख विषयाें पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेनेवाले लेखकाें काे सम्मानित किया जायेगा. वहीं हज यात्रा से लाैटनेवाले कपाली के हाजियाें का इस्तकबाल किया जायेगा. बैठक में माैलाना नासिर हुसैन, माैलाना सगीर आलम फैजी, डॉ नसीम अंसारी, हाफिज अब्दुल क्यूम, माैलाना आफताब आलम, माेहम्मद खालिद हुसैन, हाफिज जलालुद्दीन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version