धमाकों ने कलेजा हिला दिया, किसी तरह घर पहुंचे….
धमाकों ने कलेजा हिला दिया, किसी तरह घर पहुंचे….पेरिस धमाके में फंस गये थे जुगसलाई के दीपक दंपतीदंपती समेत शहर के कई लोग बचेफोटो है पेरिस 1, 2, 3 (घटना के कुछ घंटे पहले की फोटो भी खिंचाई है)जमशेदपुर : जैसे ही धमाका हुआ, हम लोग सहम गये थे. किसी तरह घर लौटे. यह बात […]
धमाकों ने कलेजा हिला दिया, किसी तरह घर पहुंचे….पेरिस धमाके में फंस गये थे जुगसलाई के दीपक दंपतीदंपती समेत शहर के कई लोग बचेफोटो है पेरिस 1, 2, 3 (घटना के कुछ घंटे पहले की फोटो भी खिंचाई है)जमशेदपुर : जैसे ही धमाका हुआ, हम लोग सहम गये थे. किसी तरह घर लौटे. यह बात पेरिस धमाके में फंसे जुगसलाई निवासी दीपक सिंह ने कही. घटना के वक्त वह पत्नी शिल्पी के साथ इफिल टावर समेत अन्य स्थानों का भ्रमण करने गये थे. दीपक सिंह पेरिस की एक कंपनी में कार्यरत हैं. श्री सिंह ने कहा कि छुट्टी होने के कारण वे लोग घूमने गये थे. एफिल टावर के पास ही तेज धमाका हुआ. इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. हम लोग भी एक मॉल के पास गये. वहां से जान बचा कर किसी तरह निकले. हम लोगों की सांसें अटकी हुई थीं. मोबाइल भी काम नहीं कर रहा था. किसी से संपर्क भी नहीं हो पा रहा था. घर पहुंचने पर राहत मिली और परिजनों को सुरक्षित होने की जानकारी दी.जमशेदपुर के कई युवा पेरिस में कार्यरतजमशेदपुर के कई युवा पेरिस में काम कर रहे हैं. उन्होंने वहां एक टोली बना ली है. इस घटना के बाद जमशेदपुर स्थित उनके परिजन काफी परेशान थे. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. बाद में बात हुई, तो परिजनों ने राहत की सांस ली.