फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज ने किया जागरूक (फोटो हैरी- अभी दिखी नहीं)

फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज ने किया जागरूक (फोटो हैरी- अभी दिखी नहीं) जुबिली पार्क के दोनों गेट पर स्टॉल लगाया-कदमा सोनानी लिंक रोड में नि:शुल्क ग्रीन स्मूथी का वितरण कियासंवाददाता, जमशेदपुर विश्व मधुमेह दिवस पर फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज संस्था ने शनिवार को जुबिली पार्क के दोनों गेट पर स्टॉल लगा कर लोगों को डायबिटीज के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:19 PM

फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज ने किया जागरूक (फोटो हैरी- अभी दिखी नहीं) जुबिली पार्क के दोनों गेट पर स्टॉल लगाया-कदमा सोनानी लिंक रोड में नि:शुल्क ग्रीन स्मूथी का वितरण कियासंवाददाता, जमशेदपुर विश्व मधुमेह दिवस पर फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज संस्था ने शनिवार को जुबिली पार्क के दोनों गेट पर स्टॉल लगा कर लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया. साथ ही कदमा सोनानी लिंक रोड में स्टॉल लगाकर सुबह टहलने वाले लोगों को मधुमेह के बारे में जानकारी देते हुए उनके बीच नि:शुल्क ग्रीन स्मूथी का वितरण किया. ग्रीन स्मूथी डायबिटीज को खत्म करने में मदद करती है. संस्था के संयोजक अालोक सिंह ने बताया कि फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज मधुमेह से बचने का संदेश देता है. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक सर्किट हाउस पेट्रोल पंप क्वालिटी पेट्रोलियम में ग्रीन स्मूथी का वितरण किया जायेगा. वहां अाने वाले लोगों का नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच की जायेगी. कार्यक्रम में दीपक टांक, अभास मूंका, विनोद अग्रवाल, संजय जालान, दर्शन टांक, पवन खंडेलवाल ने सक्रिय योगदान दिया.