साकची : लोडेड देसी पस्टिल के साथ सोनू मश्रिा धराया, जेल

साकची : लोडेड देसी पिस्टल के साथ सोनू मिश्रा धराया, जेल शुक्रवार देर रात साकची पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा संवाददाता,जमशेदपुर साकची पुलिस ने शुक्रवार की रात मानगो बस स्टैंड के पास से लोडेड देसी पिस्टल के साथ जुगसलाई के छपरहिया मोहल्ला निवासी सोनू मिश्रा को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:19 PM

साकची : लोडेड देसी पिस्टल के साथ सोनू मिश्रा धराया, जेल शुक्रवार देर रात साकची पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा संवाददाता,जमशेदपुर साकची पुलिस ने शुक्रवार की रात मानगो बस स्टैंड के पास से लोडेड देसी पिस्टल के साथ जुगसलाई के छपरहिया मोहल्ला निवासी सोनू मिश्रा को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धेश्वर सिंह ने आर्म्स के साथ पकड़े जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आज सोनू मिश्रा को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से .315 की देसी पिस्टल, जिंदा गोली और पल्सर बाइक(जेएच05एडब्ल्यू-6728) बरामद की है.कैसे पकड़ाया साकची पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात पान दुकान के पास काले रंग की पल्सर बाइक लेकर एक युवक खड़ा था. पुलिस की गश्ती जीप को देख कर वह भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ा कर मानगो सरकारी बस स्टैंड के पास पकड़ा. जांच करने पर उसकी कमर से देसी पिस्टल और गोली बरामद की गयी. पिस्टल के बट पर लाल रंग का प्लास्टिक का टेप लपेटा हुआ था. युवक से ऑर्म्स के लाइसेंस और कागजात की मांग की गयी. लेकिन उसके पास कोई कागजात नहीं मिला. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसकी पहचान सोनू मिश्रा के रूप में हुई. कई मामले दर्ज हैं सोनू मिश्रा पर पुलिस ने बताया कि सोनू मिश्रा पर कई मामले दर्ज हैं. इससे पूर्व भी सोनू मिश्रा रंगदारी, गोली चालन, छिनतई, मारपीट जैसे मामलों में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version