छठ घाट : जुगसलाई, बागबेड़ा में लोगों ने संभाला मोरचा (ऋषि 10 से 13)
छठ घाट : जुगसलाई, बागबेड़ा में लोगों ने संभाला मोरचा (ऋषि 10 से 13) – डीसी के निर्देश के बावजूद अबतक नहीं हुई घाटों की सफाई संवाददाता, जमशेदपुरसूर्य उपासना का महापर्व छठ 17 व 18 नवंबर को मनाया जायेगा. अनुमंडल स्तर पर निकायों, स्थानीय कंपनियों को छठ घाटों की साफ-सफाई, खतरनाक स्थल को चिह्नित करने […]
छठ घाट : जुगसलाई, बागबेड़ा में लोगों ने संभाला मोरचा (ऋषि 10 से 13) – डीसी के निर्देश के बावजूद अबतक नहीं हुई घाटों की सफाई संवाददाता, जमशेदपुरसूर्य उपासना का महापर्व छठ 17 व 18 नवंबर को मनाया जायेगा. अनुमंडल स्तर पर निकायों, स्थानीय कंपनियों को छठ घाटों की साफ-सफाई, खतरनाक स्थल को चिह्नित करने की जिम्मेवारी एक सप्ताह पूर्व सौंप दी गयी. डीसी, डीडीसी छठ घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं, लेकिन छठ घाटों पर अभी भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने जुगसलाई महाकलेश्वर छठ घाट, बागबेड़ा बड़ौदा छठ घाट की तैयारियों का जायजा लिया. बागबेड़ा बड़ौदा घाट : छठ घाट जाने के रास्ते में गंदगी का अंबार लगा था. प्रतिमा के अवशेष के साथ पूजन सामग्री, कूड़ा कर्कट घाट के आसपास फैला हुआ था. गुरुवार को डीडीसी विनोद कुमार ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के उपरांत बीडीओ पारुल सिंह, जिला परिषद के कनीय अभियंता नवीन महतो को घाट तक जाने वाले रास्ते की साफ- सफाई कराने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद घाट की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो सका. जुगसलाई शिव छठ घाट : जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में एक मात्र छठ घाट शिव घाट है. जुगसलाई नगरपालिका की बजाय महाकलेश्वर छठ घाट समिति के सदस्य शिव घाट छठ घाट की साफ- सफाई करते नजर आये. घाट पर पानी कम है.
