डायबिटीज से ब्लड प्रेशर ज्यादा खतरनाक : डॉ विरमानी (मनमोहन 21)

डायबिटीज से ब्लड प्रेशर ज्यादा खतरनाक : डॉ विरमानी (मनमोहन 21) – साकची स्थित एक होटल में डायबिटीज पर सेमिनार – जागरुकता से ही डायबिटीज से बचाव संभव संवाददाता, जमशेदपुरअनियमित खानपान, मोटापा, धूम्रपान-नशापान और डिप्रेशन (तनाव) डायबिटीज का मुख्य कारण है. चिकित्सक का परामर्श, नियमित व्यायाम और शाकाहारी भोजन से काफी हद तक डायबिटीज पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:24 PM

डायबिटीज से ब्लड प्रेशर ज्यादा खतरनाक : डॉ विरमानी (मनमोहन 21) – साकची स्थित एक होटल में डायबिटीज पर सेमिनार – जागरुकता से ही डायबिटीज से बचाव संभव संवाददाता, जमशेदपुरअनियमित खानपान, मोटापा, धूम्रपान-नशापान और डिप्रेशन (तनाव) डायबिटीज का मुख्य कारण है. चिकित्सक का परामर्श, नियमित व्यायाम और शाकाहारी भोजन से काफी हद तक डायबिटीज पर नियंत्रण किया जा सकता है. उक्त बातें साकची स्थित एक होटल में डायबिटीज फोरम की ओर से आयोजित सेमिनार में डॉ ए के विरमानी ने कही़ उन्होंने कहा कि मधुमेह से ज्यादा ब्लड प्रेशर खतरनाक है़ इसलिए ब्लड प्रेशर को काबू में करना जरूरी है़ ब्लड प्रेशर हार्ट, किडनी व ब्रेन पर प्रभाव डालता है़ कई बार शुगर कांट्रोल होने के बाद भी ब्लड प्रेशर ज्यादा होने से मरीज की मौत हो जाती है़ इस दौरान मुख्य रूप से डॉ बी आर मास्टर, डॉ निर्मल कुमार, डॉक्टर बलसारा, डॉक्टर एचएस पाल, डॉ आर के सिन्हा, डॉ उमेश खा, डॉक्टर आर के मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे. खून की नली जाम होने पर सर्जरी ही उपाय सेमिनार में कोलकाता से आये डॉक्टर धनश्याम गोयल ने बताया कि अगर शुगर की वजह से पैर में खून की नली जाम हो जाती है, तो उसका सर्जरी ही कारगर उपाय है़ सर्जरी कर खून की नली को खोला जा सकता है.