मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य में मुसाबनी, घाटशिला का प्रदर्शन खराब

मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य में मुसाबनी, घाटशिला का प्रदर्शन खराब- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई अस्पताल प्रबंधन समिति के स्वासी निकाय की पहली बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति के स्वासी निकाय की पहली बैठक शनिवार को हुई. इसमें उपलब्ध फंड के उपयोग के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:24 PM

मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य में मुसाबनी, घाटशिला का प्रदर्शन खराब- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई अस्पताल प्रबंधन समिति के स्वासी निकाय की पहली बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति के स्वासी निकाय की पहली बैठक शनिवार को हुई. इसमें उपलब्ध फंड के उपयोग के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसके झा और कई चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे. फंड की राशि से सदर अस्पताल में खराब पड़ी जनरेटर की मरम्मत कराने व वाटर पंप बनाने का निर्णय लिया गया.—————यक्ष्मा विभाग के चालकों का अवधि विस्तारबैठक में जिला यक्ष्मा विभाग में संविदा पर कार्यरत चालकों का अवधि विस्तार व बढ़ा हुआ मानदेय 11, 400 रुपये देने को मंजूरी दी गयी. बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान दिसंबर 15 से प्रभावी रहेगा. —————–परिवार नियोजन में सभी प्रखंड की रिपोर्ट खराबउपायुक्त ने मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य अौर परिवार नियोजन की स्थिति की समीक्षा की. मातृत्व स्वास्थ्य में घाटशिला, मुसाबनी अौर पोटका, शिशु स्वास्थ्य में घाटशिला अौर मुसाबनी और परिवार नियोजन में जिले के सभी प्रखंड का प्रदर्शन खराब पाया गया. उपायुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त की अौर प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कुपोषित बच्चों को एमटीसी पहुंचाने के काम पर भी नाराजगी व्यक्त की अौर सभी सीटों को भरने का निर्देश दिया. 17 जनवरी को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए पहले प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक कर लेने उसके बाद जिला स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version