इनर व्हील जेस्ट ने मनाया बाल दिवस (फोटो क्लब के नाम से)
इनर व्हील जेस्ट ने मनाया बाल दिवस (फोटो क्लब के नाम से)संवाददाता. जमशेदपुरइनर व्हील क्लब अॉफ जमशेदपुर जेस्ट द्वारा ठक्कर बापा स्कूल धतकीडीह में बाल दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान क्लब द्वारा स्कूल की छात्राअों के बीच स्कूली जुतों का वितरण किया गया. सभी छात्राअों के साथ क्लब की सदस्याों ने ढोसा का आनंद […]
इनर व्हील जेस्ट ने मनाया बाल दिवस (फोटो क्लब के नाम से)संवाददाता. जमशेदपुरइनर व्हील क्लब अॉफ जमशेदपुर जेस्ट द्वारा ठक्कर बापा स्कूल धतकीडीह में बाल दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान क्लब द्वारा स्कूल की छात्राअों के बीच स्कूली जुतों का वितरण किया गया. सभी छात्राअों के साथ क्लब की सदस्याों ने ढोसा का आनंद उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता देबुका, संगीता अग्रवाल, रोमी झुनझुनवाला, अनीता खेमका व अन्य का योगदान रहा.