टाटानगर : टिकट काउंटर नंबर 10 पर हंगामा

टाटानगर : टिकट काउंटर नंबर 10 पर हंगामा संवाददाता, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे टिकट काउंटर नंबर 10 पर शनिवार को बुकिंग क्लर्क नरेंद्र कुमार ने सहकर्मी के साथ बक- झक किया. इस वजह से कुछ देर तक काउंटर बंद रहा. यात्री खड़े रहे. बाद में टाटानगर के सीआइ शंकर झा ने उन्हें बुलाकर डाटा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:56 PM

टाटानगर : टिकट काउंटर नंबर 10 पर हंगामा संवाददाता, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे टिकट काउंटर नंबर 10 पर शनिवार को बुकिंग क्लर्क नरेंद्र कुमार ने सहकर्मी के साथ बक- झक किया. इस वजह से कुछ देर तक काउंटर बंद रहा. यात्री खड़े रहे. बाद में टाटानगर के सीआइ शंकर झा ने उन्हें बुलाकर डाटा और अनुशासन में काम करने का निर्देश दिया. इस संबंध में सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है़ मामले की जांच की जायेगी. जो कोई भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. टाटा- दानापुर सुपर एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोचसीनियर डीसीएम ने कहा कि छठ में हो रही भीड़ को देखते हुए टाटा -दानापुर सुपर एक्सप्रेस में रविवार से एक अतिरिक्त जरनल कोच लगाया जायेगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. राठौर ने पदभार संभाला एआरएम ऑफिस में शनिवार को एसएस राठौर ने मुख्य कार्यालय अधीक्षक का पदभार संभाला.