पुलिस पर फायरिंग मामले में एक का सरेंडर

जमशेदपुर: साकची थाना के पुलिस अधिकारी पर फायरिंग के मामले में अजय यादव ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद डीएसपी वीरेंद्र यादव के निर्देश पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसके भाई को साकची पुलिस ने हिरासत में लिया था जिसके बाद आरोपी सरेंडर करने को मजबूर हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 10:28 AM

जमशेदपुर: साकची थाना के पुलिस अधिकारी पर फायरिंग के मामले में अजय यादव ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद डीएसपी वीरेंद्र यादव के निर्देश पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

उसके भाई को साकची पुलिस ने हिरासत में लिया था जिसके बाद आरोपी सरेंडर करने को मजबूर हुआ. सिदगोड़ा निवासी अजय कुमार यादव घटना के बाद से फरार था. इस मामले में साकची, सीतारामडेरा पुलिस किसी भी जानकारी से इनकार कर रही है. साकची थाना प्रभारी ऐसी किसी घटना से भी इनकार कर रहे हैं.

क्या थी घटना: दीपावली को अखिलेश गिरोह के सदस्य भालूबासा में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए थे. काली पूजा में किसी से विवाद होने के बाद भालुबासा चौक के पास फायरिंग कर अपराधी भाग रहा था.

सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा पीछा शुरू किया. सूचना पाकर साकची पुलिस भी सामने से भाग रहे अपराधी को घेरा, लेकिन अपराधी ने पिस्तौल तानने के बाद फायरिंग कर दी. लेकिन मिसफायर होने के कारण अधिकारी बाल-बाल बच गया. जिसके बाद अपराधी फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version