डिग्रीधारी भी करेंगे अप्रेंटिस

आदित्यपुर: पहले विभिन्न कंपनियों में पॉलीटेक्नीक या आइटीआइ प्रशिक्षित युवा अप्रेंटिस करते थे, लेकिन अब भारत सरकार का ब्यूरो ऑफ पासआउट ट्रेनिंग ने नयी व्यवस्था लागू किया है. इसके तहत तकनीकी विषयों में डिप्लोमा के साथ डिग्रीधारी युवा भी अप्रेंटिस करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए एमएसएमइ विभाग नई दिल्ली के निदेशक एजाज अहमद ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 10:29 AM

आदित्यपुर: पहले विभिन्न कंपनियों में पॉलीटेक्नीक या आइटीआइ प्रशिक्षित युवा अप्रेंटिस करते थे, लेकिन अब भारत सरकार का ब्यूरो ऑफ पासआउट ट्रेनिंग ने नयी व्यवस्था लागू किया है. इसके तहत तकनीकी विषयों में डिप्लोमा के साथ डिग्रीधारी युवा भी अप्रेंटिस करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए एमएसएमइ विभाग नई दिल्ली के निदेशक एजाज अहमद ने बताया कि इससे दो स्तर पर लाभ होगा.

युवकों को प्रशिक्षण के साथ नियोजन व स्टाइपन मिलेगा और कंपनियों को कम खर्च पर इंजीनियर मिलेंगे. जिन्हें वे अपनी पसंद के अनुसार आगे काम पर भी रख सकते हैं. इतना ही नहीं भारत सरकार ने उनका स्टाइपन तय करते हुए उसका आधा स्वयं वहन करने का निर्णय लिया है.

एसिया में संगोष्ठी आयोजित : एसिया भवन में बुधवार को उक्त विषय की जानकारी देने के लिये संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें श्री अहमद के अलावा सहायक निदेशक के चंद्रमौली, एसीएमए इस्टर्न रीजन के चेयरमैन किलोल कमानी, सीआइआइ कोलकाता के दिलीप सेनगुप्ता ने उद्यमियों को नये प्रकार की अप्रेंटिस के संबंध में बताया. कार्यक्रम उद्घाटन आयडा सचिव एसके दुधानी ने व स्वागत भाषण एसिया अध्यक्ष एसएन ठाकुर ने किया. संचालन महासचिव गुरुदास राय व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version