शहर के 100 लोगों की नौकरी गयी

जमशेदपुर: सऊदी अरब में रोजगार के नये नियम नीताख्त (साऊदीजेशन) के लागू होने के बाद तय की गयी आम माफी की अवधि समाप्त हो जाने के बाद प्रशासन अवैध रूप से रह रहे अप्रवासी कामगारों की धरपकड़ शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-घर में छापामारी कर वहां रहनेवालों के कागजात खंगाले जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 10:30 AM

जमशेदपुर: सऊदी अरब में रोजगार के नये नियम नीताख्त (साऊदीजेशन) के लागू होने के बाद तय की गयी आम माफी की अवधि समाप्त हो जाने के बाद प्रशासन अवैध रूप से रह रहे अप्रवासी कामगारों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-घर में छापामारी कर वहां रहनेवालों के कागजात खंगाले जा रहे है. इस अभियान का असर इतना व्यापक पड़ा है कि पिछले तीन महीने में जमशेदपुर के करीब 100 युवा सऊदी अरब छोड़ कर लौट आये, इन युवाओं में कुछ ऐसे भी हैं, जो पिछले कुछ माह से सऊदी में रोजगार की तलाश में अपना काफी पैसा लगाकर गये थे, नये नियमों से उन्हें लौटना पड़ रहा है.

आधी कामगार आबादी
सऊदी अरब में करीब 90 लाख अप्रवासी कामगार हैं. ये सऊदी अरब में कार्यरत कुल लोगों का लगभग आधा है. अप्रवासी कामगार सऊदी अरब के दफ्तरों और उद्योगों में कार्यरत हैं तथा मजदूरी करते हैं. अरब देशों में सऊदी अरब सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन सऊदी नागरिकों में बेरोजगारी की दर 12 प्रतिशत है और प्रशासन अब इसे कम करने की कोशिश कर रहा है. सरकार ने पहले कहा था कि यदि कोई अवैध प्रवासी पकड़ा जाता है तो उसे कैद, जुर्माना हो सकता है या उसे वापस भी भेजा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version