सरकारी अफसर नहीं दे रहे आवासों का किराया

जमशेदपुर: जमशेदपुर में पदस्थापित कई अफसर आवासों का किराया नहीं दे रहे हैं. बिना आवास किराया दिये ही वे दूसरे जगहों पर स्थानांतरित भी हो जा रहे हैं. यहां तक कि कई अफसर सेवानिवृत्त भी हो गये हैं. इस वजह से आवासों के किराये की राशि काफी लंबित हो गयी है. इस मामले को जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 10:31 AM

जमशेदपुर: जमशेदपुर में पदस्थापित कई अफसर आवासों का किराया नहीं दे रहे हैं. बिना आवास किराया दिये ही वे दूसरे जगहों पर स्थानांतरित भी हो जा रहे हैं. यहां तक कि कई अफसर सेवानिवृत्त भी हो गये हैं. इस वजह से आवासों के किराये की राशि काफी लंबित हो गयी है.

इस मामले को जमशेदपुर यूटिलिटी एंड सर्विस कंपनी लिमिटेड (जुस्को) ने गंभीरता से लिया है. जुस्को के डीजीएम ने कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि सरकारी अफसरों द्वारा किराये का भुगतान नहीं किया जा रहा है. टाटा स्टील की इकाई जमशेदपुर यूटिलिटी एंड सर्विस कंपनी लिमिटेड आवास, बिजली व पानी की आपूर्ति करता है.

वहां स्थानीय स्तर पर कार्यरत अफसरों व कर्मियों को इनके आवास उपलब्ध कराये गये हैं. इसके बदले में अफसरों व कर्मियों को किराये का भुगतान करना था. डीजीएम ने लिखा है कि अफसरों का ट्रांसफर हो रहा है और वे बिना किराया भुगतान के यहां से विरमित भी हो जा रहे हैं. उन्हें एलपीसी भी दे दिया जा रहा है. जो गंभीर बात है.

Next Article

Exit mobile version