सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौतजमशेदपुर. 12 नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल बिरसानगर जोन नंबर तीन निवासी शंभु लोहार की इलाज के दौरान शनिवार को एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी़ पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. संजय ठाकुर की संदिग्ध स्थिति में मौतजमशेदपुर. हजारीबाग निवासी […]
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौतजमशेदपुर. 12 नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल बिरसानगर जोन नंबर तीन निवासी शंभु लोहार की इलाज के दौरान शनिवार को एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी़ पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. संजय ठाकुर की संदिग्ध स्थिति में मौतजमशेदपुर. हजारीबाग निवासी संजय ठाकुर की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. वह माउट व्यू होटल में वेटर का काम करता था. उसे एमजीएम अस्पताल में भरती किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.खाना बनाने के दौरान जले तीन लोगों की मौतजमशेदपुर. खाना बनाने के दौरान अलग-अलग जगहों से जले तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसमें बोड़ाम निवासी सुकर मनी, कुम्हारपाड़ा सोनारी निवासी माधवी पाल, मांझी टोला आदित्यपुर की गुड़िया देवी शामिल हैं. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया है.