जी कृष्णवेणी का हुआ अंतिम संस्कार
जी कृष्णवेणी का हुआ अंतिम संस्कारअंतिम यात्रा में जुटे नगर के गणमान्य लोगजमशेदपुर : जी विश्वनाथन की दिवंगत धर्मपत्नी जी कृष्णवेणी का शनिवार को पार्वती घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. श्रीमती कृष्णवेणी अपने पीछे चार पुत्र-पुत्रवधुओं, पुत्री-दामाद, नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनकी अंतिम यात्रा में आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् […]
जी कृष्णवेणी का हुआ अंतिम संस्कारअंतिम यात्रा में जुटे नगर के गणमान्य लोगजमशेदपुर : जी विश्वनाथन की दिवंगत धर्मपत्नी जी कृष्णवेणी का शनिवार को पार्वती घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. श्रीमती कृष्णवेणी अपने पीछे चार पुत्र-पुत्रवधुओं, पुत्री-दामाद, नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनकी अंतिम यात्रा में आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा बिष्टुपुर मेन रोड के दुकानदार, राजनीतिक दलों एवं श्रमिक यूनियनों के नेताओं सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचने वालों में पूर्व विधायक अरविंद सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, झामुमो नेता हिदायत खान, राजू गिरि, आजसू के नंदू पटेल, बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिबू बर्मन, ज्योतिर्विद यूपी मिश्रा, देवेंद्र झा, लाफार्ज यूनियन के बीके त्रिवेदी, अभियंता एचएल सिन्हा, लखी गौड़ सहित अनेक लोग शामिल थे.