सोनारी : घर में घूस कर मारपीट
सोनारी : घर में घूस कर मारपीटजमशेदपुर. घर में घूस कर मारपीट और लज्जा भंग करने को लेकर सोनारी निर्मल नगर कॉलोनी निवासी आशा ने लखिंद्र की पत्नी, बहन, मां,मनु और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला सोनारी थाना में दर्ज कराया है. बताया जाता है कि आशा का लखिंद्र के परिवार […]
सोनारी : घर में घूस कर मारपीटजमशेदपुर. घर में घूस कर मारपीट और लज्जा भंग करने को लेकर सोनारी निर्मल नगर कॉलोनी निवासी आशा ने लखिंद्र की पत्नी, बहन, मां,मनु और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला सोनारी थाना में दर्ज कराया है. बताया जाता है कि आशा का लखिंद्र के परिवार से पहले से विवाद चल रहा है. सोनारी : मारपीट मामले में जेल गया जमशेदपुर : सोनारी नेहरू मैदान के पास रहने वाले रिव ठाकुर ने बाबा लोधी अौर संजय दीप पर मारपीट करने और जान मारने की नियत से हमला करने का मामला दर्ज कराया है. सोनारी पुलिस ने संजय दीप को जेल भेज दिया है. घटना शुक्रवार की शाम की है. बताया जाता है कि पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान संजय ने रवि ठाकुर पर तलवार से हमला कर दिया था. —————————————सोनारी : मारपीट, पैसा छीना जमशेदपुर : सोनारी बेस्ट निवासी अरुण शर्मा ने पल्सर सवार टाइगर पर ब्लेड से हमला करने और दो हजार रुपये छीन कर भागने के संबंध में सोनारी थाना में केस दर्ज कराया है. घटना 12 नवंबर को मैला टंकी के पास घटी. पुलिस ने बताया कि अरुण का टाइगर के साथ पुराना विवाद चल रहा है. ————————परसुडीह : घर में घुस कर मारपीटजमशेदपुर : परसुडीह के गदड़ा निवासी श्याम दिघी ने दिलीप स्वासी पर घर में घुस कर मारपीट करने के संबंध में परसुडीह थाना में केस दर्ज कराया है. घटना शनिवार सुबह की है. ——————————सिदगोड़ा : मारपीट में केस दर्ज जमशेदपुर : सिदगोड़ा विजय नगर के उत्तम प्रमाणिक ने पड़ोसी प्रदीप साहू, दिलीप, गणेश साहू, मिल्लु पर लाठी से मारपीट कर जख्मी करने के संबंध में केस दर्ज कराया है. घटना 12 नवंबर की है. सिदगोड़ा पुलिस ने मिल्लु को गिरफ्तार किया गया है.